अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे रहने वाले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने राम मंदिर को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिंदुओं को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए को दर-दर भटकना पड़ रहा है. कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण का राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा. संभालिए और हिंदुस्तान को संभालिए.
एक बाबर के आने से 100 करोड़ हिन्दुओ को हिंदुस्तान में राम मंदिर के लिए हिंदुओं को दर-दर भटकना पड़ रहा है कल जनसंख्या वृद्धि होने के कारण का राम मंदिर को तो छोड़िए राम का नाम लेना भी हिंदुस्तान में मुश्किल हो जाएगा ।
संभालिए और हिंदुस्तान को संभालिए ।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) January 4, 2019
इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की वकालत करते हुए कहा था कि यह विकास और सामाजिक सद्भावना के लिए बाधा पैदा कर रहा है. इसका उल्लंघन करने वालों से वोट का अधिकार छीन लिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि देश में जहां-जहां हिंदुओं की आबादी में गिरावट आई है, वहां सामाजिक सद्भावना खराब हुई है.'
बिहार के नवादा से लोकसभा सांसद ने कहा था कि देश में विकास और सामाजिक सद्भावना के लिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रिण करना जरूरी है. सिर्फ भारत में ही ऐसी किसी पहल को धर्म से जोड़ा जाता है, जब कि दुनिया के 22 इस्लामिक देशों में जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जनसंख्या नियंत्रण के लिए ऐसा कानून होना चाहिए, जो सब पर लागू हो और इसका उल्लंघन करने वालों से वोटिंग का अधिकार छीन लिया जाना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.