सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव को चारा घोटाले में दोषी ठहरा दिया है. खुद को दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. लालू के इन ट्वीट्स पर ट्वीटराती ने उनकी खूब आलोचना की या यूं कहे कि मजे लिए. चारा घोटाले ने लालू यादव को बहुत परेशान किया है. इसी आरोप के चलते लालू यादव को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. अब एक बार फिर चारा घोटाले ने लालू यादव की समस्याएं बढ़ा दी हैं. चलिए देखते हैं लालू यादव के ट्वीट्स पर क्या कहते ट्वीटराती-
राम जेठमलानी (पैरोडी अकाउंट) ने ट्वीट कर लालू को कुछ सलाह दी है.
भाई चिल्ला ले जितना चीखना है जेल में कोई नही सुनेगा
— Ram Jethmalani (@Ram_Jethmalani_) December 23, 2017
निशा नामक ट्वीटर यूजर ने लालू यादव के ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा 'अभी तो आप जेल जा रहे हो चाहे जितने डायलॉग मार लो.'
Par Abhi to aap jail ja rahe ho .. chahe jitne dialogue maar lo !!
— Nisha (@niissh) December 23, 2017
— Lazy Cat (@uPoliticat) December 23, 2017
— Crazy Launda (@Oye_Crazy) December 23, 2017
Yahoo Lalu in jail yahoo yahoo yahoo Lalu Lalu Lalu Lalu Lalu in jail jail Yahoo Yahoo Yahoo Yahoo pic.twitter.com/zAmoDR6kwE
— VIPUL YADAV (@vipson1996) December 23, 2017
फुट गइल लालटेन बह गइल तेल कौन कर्म कइल ऐ लालू जी की सब परिवार के हो गइल जेल ।।
— Capt Jack Sparrow (@keshri999) December 23, 2017
सर कफ़न में जेब नही होती जेल में मोबाइल नही होती बंद करो ट्वीटना
— Ankit Dubey (@Ankit_d_007) December 23, 2017
बिहार का तो पता नहीं....साहबुद्दीन ज़रूर खड़ा है आपके स्वागत में pic.twitter.com/dZk7rKOWDy
— Wild Child (@terikahkelunga) December 23, 2017
डीजीसीए ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. उसने एयरक्राफ्ट ऐक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन बोर्ड को इस घटना की जानकारी दे दी है
गिरफ्तार आरोपी पिता की उम्र केवल 17 साल है. बच्चे की मां भी नाबालिग बताई जा रही है. दोनों की 10 महीने पहले ही शादी हुई थी
सोशल मीडिया पर इसकी खबर पढ़कर अखिलेश यादव के निर्देश पर एसपी एमएलसी आनंद भदौरिया जब्बार के घर पहुंचे. उन्होंने जब्बार शाह को बकरियां खरीदकर गिफ्ट की
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर बादामी और चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
2002 में गोधरा दंगे के बाद भड़की हिंसा में 97 मुस्लिम मार दिए गए थे. नरोदा पाटिया दंगा मामला इसी हिंसा से जुड़ा है