हाल में हुए विधानसभा चुनावों में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में विधायक चुने जाने के बाद लोकसभा के पांच सांसदों ने संसद के निचले सदन से अपना इस्तीफा दे दिया है. इसमें बीजेपी के तीन जबकि कांग्रेस के दो सांसद शामिल हैं. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने पांचों सांसदों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.
कांग्रेस के दो सांसद ताम्रध्वज साहू और रघु शर्मा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से विधायक चुने गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर हरीश चंद्र मीणा राजस्थान के दौसा संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए थे, लेकिन बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए और इसी महीने हुए विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए. मध्य प्रदेश से बीजेपी के दो अन्य सांसदों - मनोहर ऊंटवाल और नागेंद्र सिंह ने राज्य के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी.
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को सामने आए थे, जिसमें कांग्रेस ने तीनों राज्यों (छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश) में बीजेपी को हराकर जबरदस्त जीत हासिल की थी. इसके बाद तीनों राज्यों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मध्य प्रदेश में जहां कमलनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए तो वहीं राजस्तान में अशोक गहलोत को सीएम बनाया गया. सचिन पायलट को डिप्टी सीएम नियुक्त किया गया. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया था.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.