पूर्व सांसद अतीक अहमद और बेटे उमर अहमद के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. यह केस देवरिया में एक व्यक्ति से उगाही और मारपीट के आरेप में दर्ज किया गया है. लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया 'केस दर्ज हो गया है. 1 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और 2 कार भी जब्त की गई हैं. अन्य आरोपियों की खोज जारी है.'
FIR also registered against former MP Atique Ahmed in connection with the case. https://t.co/JWCSlQhubH
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
यह केस लखनऊ के प्रोपर्टी डीलर से कथित मारपीट और उसे अगवा करने के बाद दर्ज किया गया है. अतीक अहमद और उसके गुर्गे प्रोपर्टी डीलर से जमीन नाम करने के लिए कह रहे थे. हिंदुस्तान के मुताबिक, उन्होंने प्रोपर्टी डीलर की पिटाई कर 45 करोड़ रुपए की जमीन जबरदस्ती अपने नाम लिखवा ली थी. बाहुबली के चंगुल से छूटकर प्रोपर्टी डीलर निकला तो उसने इसकी जानकारी पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में बताया.
इससे पहले भी अतीक अहमद पीड़ित को फोन कर धमका चुका था और रंगदारी वसूल चुका था, लेकिन अतीक अहमद के डर से उसने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी थी.
प्रोपर्टी डीलर का नाम मोहित जयसवाल है. पीड़ित ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि घटना 26 दिसंबर की है. मुझे जबरदस्ती गोमती नगर से देवरिया जेल ले जाया गया. पूर्व सांसद अतीक अहम, उसके बेटे और अन्य 25-30 लोगों पहले से ही वहां मौजूद थे. अतीक अहमद ने अपने लोगों के मुझे मारने के लिए कहा.
Mohit Jaiswal, the victim who was allegedly beaten up in Deoria Jail: Incident took place on 26 Dec. I was taken to Deoria Jail forcefully from Gomti Nagar. Former MP Atique Ahmed, his son & other 25-30 people were already present there. Atique Ahmed asked his men to beat me. pic.twitter.com/gYHpcIPuLj
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
मनीष जयसवाल ने कहा 'मुझे कुछ चेक, ब्लैंक शीट और कुछ कंपनियों के इस्तीफे पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया. मुझे रस्सी से बांधा और जेल में बहुत मारा. मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था, लेकिन कोई मुझे मदद करने नहीं आया. मैंने FIR दर्ज करवा दी है.'
Mohit Jaiswal, the victim who was allegedly beaten up in Deoria Jail: I was asked to sign on some cheques, blank sheets&resignation letters of some companies. I was tied with rope&beaten in jail. I shouted for help, but nobody came to help me. I have filed an FIR. https://t.co/HGGif7ens9
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.