केंद्र सरकार ने स्विस बैंकों में भारतीयों के काला धन बढ़ने की खबरों को गलत करार दिया है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने आज यानी मंगलवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) की आधिकारिक प्रतिक्रिया के हवाले से कहा कि स्विस बैंक खातों में भारतीयों की जमा रकम पिछले एक साल में घटी है.
2014 में सरकार के आने के बाद काले धन के ऊपर जो प्रहार किया गया है, उसी के कारण स्विस बैंकों में जमा धनराशि में 2017 के अंत तक 80% कमी आई है : @PiyushGoyal
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) July 24, 2018
'Bank of International settlements data shows a decrease of 34.5% in assets held by Indian residents in Switzerland in 2017, as compared to 2016. Earlier data claiming 50% increase misinterpreted,' says Finance Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/gT99hT6qDn
— ANI (@ANI) July 24, 2018
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में यह राशि 34.5 प्रतिशत घटी है. जबकि साल 2013 से 2018 तक स्विस बैंकों में भारतीयों के खातों में जमा राशि में 80 प्रतिशत तक कमी दर्ज की गई है. हालांकि इस पर सदन में विपक्षी दलों के हंगामे के कारण सभापति एम वैंकेया नायडू ने बैठक दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
आईएनएलडी के सांसद राम कुमार कश्यप ने हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में स्विस बैंकों में भारतीयों के जमा काले धन में पिछले एक साल में 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का हवाला देते हुए सरकार से इस बारे में आधिकारिक जानकारी देने और इससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में पूछा था. इस पर वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार ने उस मीडिया रिपोर्ट की एसएनबी से पुष्टि करने के लिए पत्र लिखा था. जिसके जवाब में एसएनबी ने भारतीय मीडिया में आई रिपोर्ट को गलत विश्लेषण बताकर इसका खंडन किया.
After Modi govt came to power in 2014, the amount deposited in Swiss National Bank has reduced by 80% between 2014 and 2017: Finance Minister Piyush Goyal in Rajya Sabha pic.twitter.com/djJxxxEcGj
— ANI (@ANI) July 24, 2018
पीयूष गोयल ने बताया कि एसएनबी ने स्विस बैंकों में जमा भारतीय खातेदारों की राशि में कमी आने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के सहयोग से एसएनबी द्वारा एकत्र आंकड़े दर्शाते हैं कि 2017 में स्विस बैंकों में भारतीयों के, बैंकों के अलावा अन्य ऋण और जमा राशि में 2016 की तुलना में 34.5 प्रतिशत की कमी आई है. इसके अलावा 2013 से 2017 के बीच भारतीयों के स्विस गैर बैंक ऋणों और जमा राशि में 80.2 प्रतिशत की कमी आई है.’
It's assumed that assets held by Indian Residents in Switzerland are undeclared.BIS data shows non-Bank loans&deposits(constituting individual&corporate deposits used as Black money haven in past & exclude interbank transactions)fell by 34.5% in '17 compared to '16: P Goyal in RS pic.twitter.com/EnnNGunS1T
— ANI (@ANI) July 24, 2018
वित्त मंत्री ने कहा कि नई संधि के तहत 1 जनवरी, 2018 के बाद स्विस बैंकों में भारतीयों के लेन-देन की जानकारी सरकार को खुद-ब-खुद मिल जाएगी और इसे मांगना नहीं पड़ेगा.
हमने स्विटजरलैंड से नई संधि की है, उसके अनुसार 1 जनवरी 2018 के बाद जो भी ट्रांसेक्शन भारतीयों द्वारा स्विटजरलैंड में होंगे, वो डेटा ऑटोमेटिकली हमें मिल जायेगा : @PiyushGoyal #BlackMoneyCrackdown
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) July 24, 2018
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.