यूपी विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान होगा. इस बार 11 जिलों की 51 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पांचवें चरण में बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर में मतदान होगा.
इस बार कुल 617 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 168 उम्मीदवार करोड़पति हैं. धनबल-बाहुबल के इस रण में बीएसपी की तरफ से सबसे ज्यादा दागी और करोड़पति उम्मीदवार हैं. बीएसपी ने 43 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. वहीं बीजेपी ने 38 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के 32 और कांग्रेस के 14 करोड़पति उम्मीदवार उतरे हैं.
पांचवें चरण के सबसे अमीर उम्मीदवारों में बीजेपी के अजय प्रताप सिंह ने 49 करोड़ की संपत्ति का हलफनामा पेश किया है. बीजेपी के ही मयंकेश्वर शरण सिंह 32 करोड़ के मालिक हैं. जबकि कांग्रेस की अमिता सिंह ने 36 करोड़ की संपत्ति की जानकारी दी हैं. खास बात ये हैं कि 365 उम्मीदवारों ने इनकम टैक्स की डिटेल नहीं दी हैं तो 156 उम्मीदवारों ने अपने पैन की डिटेल नहीं दी है.
इस बार दागियों की भरमार
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार मैदान में हैं. करोड़पति उम्मीदवारों के बाद दागी उम्मीदवारों के मामले में भी बीएसपी ने बाजी मारी है. बीएसपी की तरफ से 23 दागी उम्मीदवार हैं. जबकि बीजेपी ने 21, समाजवादी पार्टी ने 17, कांग्रेस ने 3, रालोद ने 8 दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिलचस्प आंकड़ा ये है कि 22 सीटों पर 3 से ज्यादा दागी उम्मीदवार मैदान में हैं. 96 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 9 उम्मीदवारों पर हत्या , 24 पर हत्या का प्रयास और 8 उम्मीदवारों पर महिला उत्पीड़न के मामले दर्ज हैं.जबकि 4 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज है.
साल 2012 में एसपी ने जीती थीं 37 सीटें
साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 11 जिलों की 51 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने जीत का परचम फहराया था. समाजवादी पार्टी ने 37 सीटें जीतकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया था. जबकि बीएसपी को 3, कांग्रेस को 5, बीजेपी को 5 और पीईसीपी को 2 सीटें मिली थीं.
अमेठी से अखिलेश सरकार के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की प्रतिष्ठा दांव पर है. गैंगरेप का आरोप लगने के बाद गायत्री प्रजापति के सामने चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती है.
गिरफ्तारी से बचने के लिये गायत्री प्रजापति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिस पर 6 मार्च को सुनवाई होगी.
खुद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रजापति के लिये रैली कर वोट मांगे हैं. गायत्री प्रजापति अपनी रैलियों में आंसू भी बहा चुके हैं. रेप के आरोप को साजिश करार दे रहे हैं. गायत्री प्रजापति को मुलायम सिंह का करीबी माना जाता है. खनन विभाग में हुए घोटालों के आरोप में प्रजापति पर सीबीआई का शिकंजा कसा था जिसके बाद उन्हें कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया गया था.
अमेठी की ही सीट से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह और पहली पत्नी गरिमा सिंह भी आमने-सामने हैं. महलों के भीतर अधिकार की छिड़ी जंग अब चुनाव के जरिये जनता के घरों तक पहुंच चुकी है. जनता का फैसला ये तय करेगा कि अमेठी की असली महारानी कौन है.
अंबेडकरनगर की आलापुर सीट पर एक उम्मीदवार के निधन की वजह से वोटिंग 8 मार्च को होगी. पहले पांचवें चरण में 52 सीटों पर मतदान होना था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.