वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नोटबंदी के फायदे गिनाए. जेटली ने कहा, 'नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. देश के टैक्स कलेक्शन में दोहरे अंकों की वृद्धि देखी जा रही है.'
जेटली ने कहा, 'टैक्स रेवेन्यू और कलेक्शन पर नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट है. देश में 30 नवंबर तक केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर संग्रह में 26.2 फीसदी की वृद्धि हुई है. प्रत्यक्ष कर संग्रह में 19 दिसंबर तक 14.4 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष यह दर 8.3% प्रतिशत थी.'
Remonetisation has advanced, not even a single incident of unrest reported.Things will be better than what they were in last 6weeks or so:FM pic.twitter.com/ZqM20S0Z3V
— ANI (@ANI_news) December 29, 2016
उन्होंने कहा, टैक्स कलेक्शन में बढ़ोत्तरी होने से रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी हुई है. नोटबंदी के बाद असंतोष की कोई घटना जानकारी में नहीं है. पिछले छह हफ्ते की अपेक्षा आने वाले समय में स्थिति और अच्छी होगी.
उन्होंने कहा, 'रिजर्व बैंक के पास पर्याप्त मात्रा में नोट मौजूद हैं. नोटों की कमी नहीं है. चलन में रहे नोटों का बड़ा हिस्सा बदला जा चुका है. 500 रुपए के और अधिक नोट चलन में लाए जाएंगे.'
वित्तमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो फैसला लिया था उसके रिजल्ट सामने आने लगे हैं. उन्होंने कहा कि रबी की बुवाई में छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. बीमा कारोबार में 213 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि 'टूरिज्म और म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश में भी वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने सरकार का साथ देने के लिए जनता का धन्यवाद दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.