जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस भारत-पाकिस्तान की दोस्ती के साथ है. उनका मानना है कि भारत पाकिस्तान की दोस्ती जम्मू कश्मीर के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी.
Farooq Abdullah in Baramulla, J&K: National Conference stands for all those paths which lead to Indo-Pak friendship. I believe friendship b/w the 2 nations is most imp for this state. The day friendly relations begin b/w the 2 nations, Kashmir issue will be resolved on its own. pic.twitter.com/hTw89vgstT
— ANI (@ANI) December 2, 2018
बारामुला में फारूक अब्दुल्ला ने कहा 'नेशनल कांफ्रेंस उन सभी रास्तों के साथ खड़ा है जो भारत और पाकिस्तान की दोस्ती का कारण बनते हैं. मेरा मानना है कि राज्य के लिए दो देशों की दोस्ती काफी मायने रखती है. जिस दिन दोनों देशों में दोस्ताना संबंध होंगे, तब कश्मीर का मुद्दा भी हल किया जा सकता है.'
अब्दुल्ला का कहना है 'हम सरकार नहीं बनाना चाहते थे क्योंकि हम सत्ता का आनंद लेना चाहते थे. जो राज्यपाल अब कर रहे हैं हम सभी उसकी रक्षा करना चाहते थे. हम 35ए की रक्षा करना चाहते थे, यह सरकार लंबे समय तक टिकेगी नहीं.'
F Abdullah in Baramulla, J&K: Ultimately ppl have to decide what's to be done. We were never hungry for power. PDP, NC&Congress have different paths but we came together. Why? You see what condition J&K bank is in today. It would never have been the case had our govt been there. https://t.co/PnzN17tZGV
— ANI (@ANI) December 2, 2018
उन्होंने कहा कि आखिरकार यह लोगों को तय करना होगा कि क्या किया जाना है. हम सत्ता के लिए भूखे नहीं थे. पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन हम साथ आए. क्यों? आप देख सकते हैं हैं कि जे एंड के बैंक आज किस हालत में है.
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान ने भारतीय सिख समुदाय के लिए करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. देश की आजादी के 71 साल बाद खुले इन दरवाजों के बाद से ही भारत-पाकिस्तान की दोस्ती और कश्मीर मुद्दे को लेकर देश में बहस हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.