live
S M L

झारखंड में बोले पीएम मोदी- किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं और कांग्रेस के लिए वोट बैंक

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की पिछली सरकारों ने किसानों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं को पूरा कर दिया होता तो आज अन्नदाता को लोन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती

Updated On: Jan 05, 2019 02:34 PM IST

FP Staff

0
झारखंड में बोले पीएम मोदी- किसान हमारे लिए अन्नदाता हैं और कांग्रेस के लिए वोट बैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को झारखंड में थे. यहां पर उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की नींव रखी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पलामू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस की किसान कर्जमाफी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए किसान सिर्फ एक वोट बैंक है और हमारे लिए अन्नदाता. दोनों पार्टियों में ये अंतर है.

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की पिछली सरकारों ने किसानों को लाभ पहुंचाने वाली परियोजनाओं को पूरा कर दिया होता तो आज अन्नदाता को लोन लेने की जरूरत ही नहीं पड़ती. मोदी ने कहा कि पहले उन्होंने किसानों को लोन लेने के लिए मजबूर किया और अब कर्जमाफी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को लेकर संवेदनशील नहीं है.

झारखंड की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए देश के किसानों को ताकतवर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहें है. हम किसानों और देश की सेवा को अपना धर्म मानकर कार्य कर रहें है. बीच से बाजार तक नई व्यवस्था खड़ी करके हम किसान को सशक्त कर रहें है.

हम नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने में करते हैं विश्वास

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहली की योजनाएं जो नामों के आधार पर चली वो आज जमीन पर दिखाई नहीं पड़ती हैं. हमारी सरकार नाम के झगड़ों में ना पड़कर काम करने पर विश्वास करती है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने योजनाओं का नाम नरेंद्र मोदी आवास योजना, नमो आवास योजना, रघुबर दास आवास योजना नहीं रखा. हमारी सरकार ने आवास योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना रखा, ताकि नए प्रधानमंत्री आएं तो इस काम को आसानी से आगे बढ़ा सकें.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार में दलालों और बिचौलियों की कोई जगह नहीं है, हम सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों के खातों में सीधा पैसा जमा करके पारदर्शिता और ईमानदारी से कार्य कर रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब देश में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी तो उन्होंने पांच साल में गावों में सिर्फ 25 लाख घर बनवाए थे और हमनें 5 साल से भी कम समय में 1 करोड़ 25 लाख घर बनवा दिए हैं. हमें जो घर मिलते थे उसमें सिर्फ खाली चार दीवारें होती थीं लेकिन अब जो घर मिल रहे हैं उसमें तमाम मूल सुविधाएं हैं, जो एक परिवार के लिए जरूरी होती हैं.

प्रधानमंत्री ने कई सिंचाई परियोजनाओं की नींव रखी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड में 2,391.36 करोड़ रुपए के मंडल बांध सहित कई परियोजनाओं की नींव रखी. जनसभा को संबोधित करने से पहले मोदी ने यहां ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के लाभार्थियों में से पांच को उनके मकानों की चाबी सौंपी.

मंडल बांध परियोजना से पलामू और गढ़वा जिलों में 19,604 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी. बांध पर काम 1972 में शुरू किया गया थे लेकिन 1993 में इसे रोक दिया गया था. इसे लातेहार जिले के बरवाडीह ब्लॉक में उत्तरी कोयल नदी पर बनाया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi