फेसबुक डेटा लीक मामले में राजनीतिक मुद्दा गरमा गया है. केसी त्यागी के बेटे का अमरीश त्यागी का नाम आने के बाद जेडीयू ने केसी त्यागी से इस मामले पर सफाई मांगी.
JD(U) seeks explanation from KC Tyagi over data leak issue. #CambridgeAnalytica pic.twitter.com/Cbyx7GfcDL
— ANI (@ANI) March 22, 2018
केसी त्यागी ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बेटे की कंपनी और कैम्ब्रिज एनालिटिका के बीच सिर्फ कामकाज का संबंध है, यहां किसी तरह का फाइनेंसियल लेन-देन या शेयर होल्डिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि सबकुछ जांच के लिए खुला है. जेडीयू का इससे कोई लेना-देना नहीं है और न ही 2010 के चुनावों में उन्होंने हमारे लिए प्रचार किया.
There was only a work relation between my son Amrish's company and #CambridgeAnalytics , there is no financial transaction or shareholding, everything is open to probe. JDU also has no links with this,neither did they promote us in 2010 polls: KC Tyagi,JDU pic.twitter.com/lixBo9fd15
— ANI (@ANI) March 22, 2018
केसी त्यागी ने यह भी कहा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका या इसके सीईओ से न तो मेरी और न ही नीतीश कुमार ने मुलाकात की है. जेडीयू एक सोशलिस्ट पार्टी है और हम ऐसी चीजों से दूर रहते हैं.
JDU has no relation with #CambridgeAnalytics , neither has its CEO ever met Nitish ji nor me. In any case JDU is a Socialist outfit and we stay away from such things, except for maybe Prashant Kishore ji helping us during last assembly polls: KC Tyagi,JDU pic.twitter.com/VVVoowM2KD
— ANI (@ANI) March 22, 2018
जानिए कौन हैं अमरीश त्यागी और हिमांशु शर्मा?
वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का नाम इस मामले आने की वजह उनके बेटे अमरीश त्यागी है. अमरीश ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस (ओबीआई) प्राइवेट लिमिटेड के एमडी है. यह भारत में क्रैम्ब्रिज एनालिटिका एससीएल इंडिया से जुड़ा है. इसकी वेबसाइट के मुताबिक यह लंदन के एससीएल ग्रुप और ओवलीनो बिजनेस इंटेलिजेंस (ओबीआई) प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर काम करती है. डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान बतौर रिसर्चर में शामिल होने की बात अमरीश त्यागी पहले ही बता चुके हैं. अंबरीश ने कहा कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने उन्हें मीडिया से इस बारे में कोई बात करने से मना किया है.
लेकिन इस कंपनी के सूत्र ने कहा है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका की भारत में कोई उपस्थिति नहीं है और ओबीआई उनके लिए कुछ 'सोशल प्रोजेक्ट्स' करता है.
कैम्ब्रिज एनालिटिका केलिए ओबीआई कुछ जमीनी रिसर्च और तकनीक के बारे में बताता था और जब भी जरूरत होता इसे कैम्ब्रिज एनालिटिका को देता था. कांग्रेस ने इस मामले में अंबरीश का नाम लिया था.
कांग्रेस ने इस मामले में एक और व्यक्ति हिमांशु शर्मा का नाम लिया है जो ओबीआई का पार्टनर है. हिमांशु पहले बी2बी अलायंसेज के डायेक्टर थे और हाल ही में अंबरीश त्यागी से जुड़े थे. फ़र्स्टपोस्ट से बात करते हुए हिमांशु शर्मा ने कहा कि वो 2014 के दौरान बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे कॉल सेंटरों को मैनेज करते थे लेकिन उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों से इनकार किया है.
त्यागी और शर्मा दोनों ने डेटा लीक से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है. वैसे ओबीआई और कैम्ब्रिज एनालिटिका के बीच किसी तरह का लिखित समझौता नहीं है लेकिन दोनों के बीच इस बात की सहमति थी कि वो एनालिटिका की भारत में कदम बढ़ाने में मदद करेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.