एम करुणानिधि के बेटे और डीएमके से बर्खास्त एम के अलागिरी ने एम के स्टालिन पर हमला बोला है. करुणानिधि के छोटे बेटे स्टालिन ने रविवार को ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. जिसका अलागिरी विरोध कर रहे हैं. उन्होंने स्टालिन के नामांकन पर कहा, 'मैं क्या करूं? आप चाहते हैं कि मैं जाऊं और उनका नाम प्रस्तावित करूं? उपचुनाव की घोषणा के बाद हम देखेंगे कि हमें क्या करना है.'
दरअसल वरिष्ठ नेता एम करुणानिधि के देहांत के बाद से पार्टी में उनके उत्तराधिकारी को लेकर जंग तेज हो गई है. उनके छोटे बेटे एमके स्टालिन ने रविवार को पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. ऐसे में साल 2014 में पार्टी से बर्खास्त किए गए एमके अलागिरी ने करुणानिधि के निधन के बाद बगावती तेवर अपना लिए हैं.
What do I do? You want me to go and propose his name? We will see what to do when bypolls are announced: MK Alagiri,expelled DMK leader on MK Stalin files nomination for DMK President
— ANI (@ANI) August 26, 2018
यूपीए सरकार में मंत्री रहे अलागिरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, 'जब थलैवर (नेता) करूणानिधि जीवित थे, तब मैंने किसी भी पद के लिए इच्छा नहीं जताई थी. मुझे अब कोई पद क्यों लेना चाहिए. मेरी डीएमके अध्यक्ष बनने की कोई इच्छा नहीं है... स्टालिन पार्टी अध्यक्ष बनने को लेकर बेसब्री दिखा रहे हैं.'
हालांकि इसी के साथ वह अध्यक्ष पद के उनके पास बहुमत होने की बात भी कह रहे हैं. अलागिरी ने चुनौती देते हुए दावा किया कि चेन्नई में पांच सितम्बर को होने वाली उनकी रैली के बाद पार्टी को एक ‘खतरे’ का सामना करना पड़ेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.