तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान हुआ. जिसके बाद एग्जिट पोल भी अब सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में एक बार फिर टीआरएस की सरकार बनने के संकेत दिए गए हैं.
119 सीटों वाले तेलंगाना में एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक चंद्रशेखर राव की पार्टी टीआरएस (टीआरएस) बहुमत हासिल कर सकती है और इसी के साथ ही राज्य की सत्ता में बनी रह सकती है. टाइम्स नाउ के मुताबिक तेलंगाना में टीआरएस को इस बार के विधानसभा चुनाव में 66 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है तो वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस को दिखाया गया है. कांग्रेस के जरिए तेलंगाना में 37 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का अनुमान जताया गया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी को महज 7 सीटों पर ही सिमटे हुए दिखाया गया है.
इसके अलावा इंडिया टूडे के एग्जिट पोल में भी तेलंगाना में टीआरएस को पूर्ण बहुमत हासिल करते हुए दिखाया गया है. इंडिया टूडे के जरिए तेलंगाना में 79-91 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस को 21-33 सीटें मिलने की बात कही गई है. साथ ही बीजेपी के 1-3 सीट पर ही सिमट कर रहने के संकेत है. ऐसे में तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है.
तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को सामने आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.