live
S M L

मध्‍य प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल रामनरेश यादव का निधन

रामनरेश यादव का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया.

Updated On: Nov 22, 2016 12:39 PM IST

IANS

0
मध्‍य प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल रामनरेश यादव का निधन

मध्‍य प्रदेश के पूर्व राज्‍यपाल रामनरेश यादव का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे.

रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे थे. उन्हें 18 नवंबर को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था.

चिकित्सकों के मुताबिक, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ. मंगलवार सुबह करीब नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह जिले आजमगढ़ में किया जाएगा.

गौरतलब है कि सितंबर में रामनरेश यादव का मध्य प्रदेश के राज्यपाल पद का कार्यकाल समाप्त हुआ था. वह मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले में नाम आने के बाद से विवादों में थे.

लंबे समय से बीमार चल रहे यादव को सांस लेने में दिक्कत के बाद पीजीआई में भर्ती करवाया गया था.

रामनरेश यादव आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव के निवासी थे. वह 1977 में जनता दल की सरकार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे.

इसके बाद आठ सितंबर, 2011 को वह मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने और आठ सितंबर, 2016 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi