live
S M L

हर दिन 4 लाख रुपए का सिर्फ मशरूम खाते हैं मोदी: ठाकोर

अल्पेश ठाकोर के मुताबिक, मोदी हर दिन 5 मशरूम खाते हैं और एक की कीमत 80,000 रुपए है

Updated On: Dec 12, 2017 09:08 PM IST

FP Staff

0
हर दिन 4 लाख रुपए का सिर्फ मशरूम खाते हैं मोदी: ठाकोर

गुजरात चुनाव के अंतिम दौर खत्म होते-होते आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इसमें ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर भी पीछे नहीं रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा, पहले मोदी का रंग उनकी तरह ही गहरा था. लेकिन अब पीएम का रंग लाल हो गया है.

क्या है ठाकोर का हिसाब किताब?

ठाकोर ने कहा, 'मोदी हर दिन 4 लाख रुपए के मशरूम खाते हैं. उनका एक मशरूम 80,000 रुपए का होता है और हर दिन वो 5 मशरूम खाते हैं. पहले उनका रंग मेरी तरह सांवला था, लेकिन अब उनका लाल हो गया है.'

गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए अल्‍पेश ने कहा, 'काफी दिनों से मैं सोच रहा हूं की मोदी की सेहत का राज क्‍या है. मैंने सोचा की अगर 35 साल पहले की मोदी की तस्‍वीर को देखें तो उनका रंग गहरा था और वह मेरे रंग के थे लेकिन अब उनका रंग बदल गया है. मैंने सोचा की आखिर मोदी क्‍या खा रहे होंगे, जिससे वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे किसी ने बताया कि मोदी मशरूम खा रहे हैं.'

आखिर कहां से आते हैं ये मशरूम?

अल्‍पेश यहीं पर नहीं रुके. उन्‍होंने कहा, 'मोदी जो मशरूम खा रहे हैं उसकी जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि यह मशरूम भारत का है ही नहीं. पीएम मोदी जो मशरूम खाते हैं वह ताइवान से मंगाया जाता है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi