गुजरात चुनाव के अंतिम दौर खत्म होते-होते आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इसमें ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर भी पीछे नहीं रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने कहा, पहले मोदी का रंग उनकी तरह ही गहरा था. लेकिन अब पीएम का रंग लाल हो गया है.
क्या है ठाकोर का हिसाब किताब?
ठाकोर ने कहा, 'मोदी हर दिन 4 लाख रुपए के मशरूम खाते हैं. उनका एक मशरूम 80,000 रुपए का होता है और हर दिन वो 5 मशरूम खाते हैं. पहले उनका रंग मेरी तरह सांवला था, लेकिन अब उनका लाल हो गया है.'
Modi Ji eats mushrooms from Taiwan, one mushroom costs Rs 80 thousand & he eats 5 mushrooms a day. He was dark like me but he became fair because of imported mushrooms: Alpesh Thakor, activist & Congress leader #GujaratElection2017 pic.twitter.com/zdDIadwuNb
— ANI (@ANI) December 12, 2017
गुजरात में सभा को संबोधित करते हुए अल्पेश ने कहा, 'काफी दिनों से मैं सोच रहा हूं की मोदी की सेहत का राज क्या है. मैंने सोचा की अगर 35 साल पहले की मोदी की तस्वीर को देखें तो उनका रंग गहरा था और वह मेरे रंग के थे लेकिन अब उनका रंग बदल गया है. मैंने सोचा की आखिर मोदी क्या खा रहे होंगे, जिससे वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे किसी ने बताया कि मोदी मशरूम खा रहे हैं.'
आखिर कहां से आते हैं ये मशरूम?
अल्पेश यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने कहा, 'मोदी जो मशरूम खा रहे हैं उसकी जानकारी इकट्ठा की तो पता चला कि यह मशरूम भारत का है ही नहीं. पीएम मोदी जो मशरूम खाते हैं वह ताइवान से मंगाया जाता है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.