live
S M L

रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा ED

प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया कि मनोज अरोड़ा को रॉबर्ट वाड्रा के विदेशों में संपत्तियों के बारे में जानकारी है. उसने ही इन संपत्तियों को हासिल करने के लिए फंड का इंतजाम किया था

Updated On: Jan 05, 2019 05:56 PM IST

FP Staff

0
रॉबर्ट वाड्रा के करीबी मनोज अरोड़ा के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट के लिए कोर्ट पहुंचा ED

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर कर मनोज अरोड़ा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (नॉन बेलेबल वारंट) जारी करने की मांग की है.

ईडी ने कोर्ट को बताया कि बार-बार समन जारी करने के बावजूद मनोज अरोड़ा पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ है.

एजेंसी ने दावा किया कि मनोज अरोड़ा इस मामले में एक महत्वपूर्ण शख्स है. रॉबर्ट वाड्रा के विदेशों में संपत्तियों के बारे में उसे जानकारी है. उसने ही इन संपत्तियों को हासिल करने के लिए फंड का इंतजाम (जुगाड़) किया था.

प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर मनोज अरोड़ा के खिलाफ लुक आउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है.

बता दें कि ईडी ने पिछले महीने (दिसंबर) रॉबर्ट वाड्रा के करीबी कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा से पूछताछ की थी. सूत्रों के मुताबिक एजेंसी का उद्देश्य जगदीश शर्मा से वाड्रा के सहयोगी मनोज अरोड़ा के बारे में जानकारी जुटाना था. पूछताछ में जगदीश शर्मा ने बताया कि वो अरोड़ा को जानता है, लेकिन वो कहां है उसे इसकी जानकारी नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi