live
S M L

चुनाव 2018: 'पुरुषवादी विधानसभाएं', 675 में से सिर्फ 61 महिलाएं बनीं विधायक

सभी विधानसभाओं में जो विधायक जीते हैं उनकी औसत उम्र 50 साल के आसपास हैं

Updated On: Dec 14, 2018 04:30 PM IST

FP Staff

0
चुनाव 2018: 'पुरुषवादी विधानसभाएं', 675 में से सिर्फ 61 महिलाएं बनीं विधायक

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे सब के सामने हैं. तीन राज्यों (मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान) में कांग्रेस की सरकार बन रही है. लेकिन इस सब के बीच एक इंट्रेस्टिंग फैक्ट और भी सामने आया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सभी विधानसभाओं में जो विधायक जीते हैं उनकी औसत उम्र 50 साल के आसपास हैं. ये एनालिस्सि पीआरएस लेजिस्लेटिव रिसर्च द्वारा नए विधायकों की उम्र, जेंडर और एजुकेशन प्रोफाइल को ध्यान में रख कर किया गया है.

जिन तीन राज्यों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, उसमें उम्र के हिसाब से सब से कम औसत 51 साल मध्यप्रदेश का है. इसके बाद छत्तीसगढ़ 52 साल और फिर राजस्थान 54 साल है. आपको बता दें कि 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा में पहले विधायकों की औसत उम्र 56 साल थी, जो कि अब चार साल घट गई है. जब कि मध्यप्रदेश में इसके उलट दो साल बढ़ी है. वहीं इस बार जीतने वाले विधायकों में 91 फीसद पुरुष हैं.

वहीं जेंडर काउंट पर नजर डालें तो इस बार 2013-14 के मुकाबले पहले से कम महिला विधायक जीतीं हैं. जहां 2013-14 में 679 में से 72 महिलाएं विधायक बनीं थीं. वहीं 2018 में 675 में से 61 महिलाएं ही विधायक बनीं हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ में इस बार ये आंकड़ा बढ़ा है और यहां पिछली बार के 10 महिला विधायकों के मुकाबले इस बार 13 महिलाएं विधायक बनी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi