live
S M L

Assembly Election Results 2018: तेलंगाना में TRS की सरकार, मिजोरम में एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी

Telangana Assembly Election Results 2018: बहुमत टीआरएस को मिल रहा है तो वहीं कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

| December 11, 2018, 08:44 PM IST

FP Staff

0
Assembly Election Results 2018: तेलंगाना में TRS की सरकार, मिजोरम में एमएनएफ सबसे बड़ी पार्टी

अपडेट- टीआरएस 88 और कांग्रेस के खाते में 21 सीटे आई हैं. केसीआर ने अपनी सीट गजवेल से 50 हजार वोटों से जीत हासिल की. वहीं मिजोरम में एमएनएफ 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई हैं. वहीं कांग्रेस 5 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं.

तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले गए थे. यहां पर 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. राज्य में वैसे तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के बीच ही रहता आया है. हालांकि इस बार बीजेपी भी राज्य में ताकत आजमा रही है.

बीजेपी राज्य में अच्छी पकड़ वाली एआईएमआईएम के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर अपनी एंट्री करना चाह रही है. इसके लिए वह टीआरएस के साथ गठबंधन की संभावनाएं तो पहले ही जाहिर कर चुकी है. तेलंगाना में भी सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी बहुमत टीआरएस को मिल रहा था तो वहीं कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.

मिजोरम में है कांग्रेस और एमएनएफ के बीच मुकाबला

मिजोरम में कुल 40 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की दरकार है. अगर एग्जिट पोल पर नजर दौड़ाई जाए तो राज्य में मुख्य टक्कर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस के बीच है.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi