अपडेट- टीआरएस 88 और कांग्रेस के खाते में 21 सीटे आई हैं. केसीआर ने अपनी सीट गजवेल से 50 हजार वोटों से जीत हासिल की. वहीं मिजोरम में एमएनएफ 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई हैं. वहीं कांग्रेस 5 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं.
तेलंगाना में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले गए थे. यहां पर 119 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. राज्य में वैसे तो मुख्य मुकाबला कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के बीच ही रहता आया है. हालांकि इस बार बीजेपी भी राज्य में ताकत आजमा रही है.
बीजेपी राज्य में अच्छी पकड़ वाली एआईएमआईएम के खिलाफ प्रचार-प्रसार कर अपनी एंट्री करना चाह रही है. इसके लिए वह टीआरएस के साथ गठबंधन की संभावनाएं तो पहले ही जाहिर कर चुकी है. तेलंगाना में भी सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार भी बहुमत टीआरएस को मिल रहा था तो वहीं कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है.
मिजोरम में है कांग्रेस और एमएनएफ के बीच मुकाबला
मिजोरम में कुल 40 सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था. यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की दरकार है. अगर एग्जिट पोल पर नजर दौड़ाई जाए तो राज्य में मुख्य टक्कर मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस के बीच है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 11, 2018
119 विधानसभा सीटों वाले तेलंगाना में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है. टीआरएस को 88 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस को 21, बीजेपी को 1 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं. साथ ही मिजोरम में एमएनएफ 26 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई हैं. वहीं कांग्रेस 5 और अन्य को 9 सीटें मिली हैं.
#AssemblyElectionResults2018 हैदराबाद: पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे केसीआर. उन्होंने गजवेल सीट 50,000 से ज्यादा वोटों से जीती. टीआरएस अभी 86 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 21, बीजेपी 1 और 11 सीटों पर अन्य आगे हैं.
तेलंगाना में टीआरएस 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है. बीजेपी ने 3 सीटों पर और अन्य ने 10 सीटों पर बढ़त बरकरार रखी है.
मिजोरम में एजवाल (पूरब) से जोरमथंगा ने जीत हासिल की है.
टीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के केयरटेकर सीएम के चंद्रशेखर राव ने गजवेल की सीट पर 50 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
मिजोरम में MNF की जीत पर पार्टी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. पार्टी ने 14 सीटों पर जीत हासिल की है और 9 सीटों पर आगे चल रही है.
तेलंगाना के रुझानों में उलटफेर हुआ है. अब टीआरएस 85 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर आगे है. अन्य ने 10 सीटों पर बढ़त बना ली है. बीजेपी 3 सीटों पर आगे है.
तेलंगाना में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने वहां के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर रजत कुमार को ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शिकायत पत्र दिया है. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि वहां ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है.
मिजोरम में MNF ने 12 सीटें जीत ली हैं. वहीं निर्दलियों ने 7 सीटों पर कब्जा जमाया है.
मिजोरम के सीएम ललथनहवला दोनों सीट से चुनाव हार चुके हैं.
ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस के आरोप पर टीआरएस सांसद के कविता का कहना है कि हारने वाली पार्टियां ईवीएम को दोष देती है. चुनाव आयोग पहले ही कह चुकी है कि ईवीएम में गड़बड़ी संभव नहीं है.
तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनना तय है लेकिन रुझानों में उलटफेर जारी है. फिलहाल टीआरएस 92 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस की 17 सीटों पर बढ़त है. बीजेपी 2 और अन्य 8 सीटों पर आगे है.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में MNF 21 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है, बीजेपी ने 1 सीट पर लीड बरकरार रखी है और अन्य 7 सीटों पर आगे है.
तेलंगाना कांग्रेस के नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने रुझान आने के बाद ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें शक है कि बैलेट पेपर पर चुनाव होता तो यही रुझान आते. उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी का शक जताया है और बोला है कि इस बारे में वो चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
मिजोरम के सीएम ललथनहवला अपनी सीट से हार गए हैं. चमफई साउथ सीट से MNF ने जीत हासिल की है.
तेलंगाना के रुझानों में टीआरएस की बढ़त बरकरार है. टीआरएस ने 93 सीटों पर आगे है. कांग्रेस 18 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं AIMIM 5 और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है.
मिजोरम में MNF 27 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस 9, बीजेपी 1 और अन्य 3 सीटों पर आगे है.
तेलंगाना के रुझानों में टीआरएस 85 और कांग्रेस 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 और अन्य 8 सीटों पर आगे है.
टीआरएस दफ्तर के बाहर का नजारा. टीआरएस बहुमत की ओर बढ़ रही है.
हैदराबाद में टीआरएस के दफ्तर के बाहर जश्न का माहौल है. केसीआर सरकार बनाते हुए दिख रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रायन गुट्टा की सीट जीत ली है. हैदराबाद संसदीय क्षेत्र में आने वाले इस विधानसभा सीट पर सबसे पहले रिजल्ट आया है. अकबरुद्दीन ओवैसी 4 बार के विधायक रहे हैं. दो दशक के उनके राजनीतिक करियर में वो कई बार अपने भड़काउ बयानों के लिए चर्चित रहे हैं. एक बार उनपर जानलेवा हमला भी हुआ है. भड़काउ बयान के लिए वो 35 दिन जेल में भी रहे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद वो अपने समर्थकों के बीच लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता की एक वजह इलाके में उनके द्वारा की जा रही समाजसेवा भी है.
तेलंगाना के रुझानों में टीआरएस 89 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, वहीं कांग्रेस 16, बीजेपी 4 और अन्य 7 सीटों पर आगे है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक AIMIM के अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रायन गुट्टा सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में MNF 2 सीटों पर और बीजेपी एक सीट पर आगे चल रही है.
केसीआर गजवेल सीट पर आगे चल रहे हैं. यहां उनका मुकाबला विपक्ष के गठबंधन उम्मीदवार वंतेरु प्रताप रेड्डी के साथ है, जिन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. पिछली बार उन्होंने टीडीपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और केसीआर से 19 हजार वोटों से हार गए थे. फिलहाल रेड्डी ने 76 हजार वोट हासिल किए हैं जबकि केसीआर ने 86 हजार वोट हासिल किए हैं.
तेलंगाना के रुझानों में टीआरएस 72 सीटों और कांग्रेस 28 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 2 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक टीआरएस 12 और कांग्रेस और AIMIM 1 सीट पर आगे चल रही है.
मिजोरम के शुरुआती रुझानों में एमएनएफ 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 11 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रही है.