UPDATE 3- राजस्थान में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी 73 सीटों पर ही सिमट गई है. साथ ही अन्य के खाते में 26 सीटें आई हैं. वहीं 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 1 सीट पर मतदान नहीं हुआ था.
Firecrackers brought to Congress office in Jaipur #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/gcepNirdYc
— ANI (@ANI) December 11, 2018
UPDATE 2- आज तक के मुताबिक अभी तक आए रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 42 सीटों पर जबकि बीजेपी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. रुझानों को देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी जीत पक्की मानने लगे हैं. वो जश्न मनाने के लिए पार्टी दफ्तर में पटाखे और मिठाइयां इक्टठा कर रहे हैं.
UPDATE 1- विधानसभा चुनाव की गिनती शुरू हुए आधे घंटे का वक्त बीच चुका है. सबसे पहले यहां अभी बैलेट पत्रों की गिनती हो रही है. अभी तक आए शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस 3 सीटों पर और बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. सरदारपुरा सीट से कांग्रेस के अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. टोंक सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट ने लीड बना रखा है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान हो चुका है और अब चुनावों के नतीजे सामने आने शुरू हो गए हैं. हालांकि मतगणना से पहले आए एग्जिट पोल में राजस्थान में बीजेपी की सरकार गिरने की संभावना जताई गई है तो साथ ही कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा किया गया है. 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान की 199 सीटों पर मतदान हुआ था. इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में 74.21 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
वहीं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी जबकि गुलाबचंद कटारिया ने विकास के दम पर जीत का दावा किया. वहीं अगर उम्मीदवारों की संपत्ति की बात करें तो राजस्थान के रण में 2274 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनकी औसतन संपत्ति 2.12 करोड़ है. इसमें से 8 प्रतिशत उम्मीदवारों की संपत्ति 5 करोड़ से ज्यादा है.
राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों में से 199 विधानसभा सीटों के लिए 189 महिला उम्मीदवारों सहित 2274 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं. अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है.
राज्य में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है और लगभग 130 सीटों पर इन दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों में सीधी टक्कर है. वहीं 50 सीटों पर मुकाबला त्रिकोणिय माना जा रहा है जिनमें से 45 सीटों पर दोनों पार्टियों के बागी उम्मीदवारों ने मुकाबले को रोचक बना दिया है. वहीं जाट नेता हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोक तांत्रिक पार्टी ने 58 सीटों पर उम्मीदवार खडे करके दोनों पार्टियों को चुनौती दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 11, 2018
राजस्थान में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं बीजेपी 73 सीटों पर ही सिमट गई है. साथ ही अन्य के खाते में 26 सीटें आई हैं. वहीं 200 विधानसभा सीट वाले राजस्थान में 1 सीट पर मतदान नहीं हुआ था.
राजस्थान में वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
राजस्थान में बीजेपी की हार के बाद वसुंधरा राजे ने कहा 'मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहती हूं. मैं जनता के इस जनादेश को स्वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में उनके लिए बहुत कुछ किया है, मुझे आशा है कि अगली पार्टी उन नीतियों को आगे बढ़ाएगी और काम करेगी.
राजस्थान में समर्थकों के जरिए सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की जा रही है. इसको लेकर अशोक गहलोत के आगे सचिन पायलट के समर्थकों ने नारे भी लगाए.
खबरों के मुताबिक, सचिन पायलट नाराज हैं. अभी उनकी नाराजगी की वजह साफ नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि कांग्रेस ने अशोक गहलोत को सीएम बनाने का मन बना लिया है. कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर अहमद पटेल सचिन पायलट को मनाने जाने वाले हैं.
राजस्थान में जीत के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि सीएम उम्मीदवार कौन होगा.
चुनाव आयोग के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अभी तक 35 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें से पर बीजेपी ने 11 जबकि कांग्रेस के 15 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. BSP को 3 और BTP को 2 सीट पर जीत मिली है. इसके अलावा यहां 3 निर्दलियों ने भी जीत हासिल की है. राज्य में अब 163 विधानसभा सीटों के नतीजे आने अभी बाकी हैं
चुनाव आयोग के जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अभी तक 35 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें से पर बीजेपी ने 11 जबकि कांग्रेस के 15 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. BSP को 3 और BTP को 2 सीट पर जीत मिली है. इसके अलावा यहां 3 निर्दलियों ने भी जीत हासिल की है. राज्य में अब 163 विधानसभा सीटों के नतीजे आने अभी बाकी हैं
राजस्थान में राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) का एक उम्मीदवार अभी तक की काउंटिंग में बढ़त बनाए हुए है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह ने बयान जारी कर कहा कि उनके कैंडिडेट के विजयी होने की सूरत में वो कांग्रेस को सरकार बनाने में समर्थन देंगे
न्यूज़18 के मुताबिक नाराज सचिन पायलट को मनाने के लिए अहमद पटेल जयपुर जाएंगे
न्यूज़18 के मुताबिक अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सचिन पायलट को मनाने की कोशिश की जा रही है. मगर सचिन पायलट इसके लिए तैयार नहीं है. वो इस निर्णय से नाराज बताए जा रहे हैं
चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान में अभी तक 14 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. इनमें से पर बीजेपी ने 6 जबकि कांग्रेस के 5 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. BSP और BTP को 1-1 सीट पर जीत मिली है. यहां एक निर्दलीय ने भी जीत हासिल की है. राज्य में 185 विधानसभा सीटों के नतीजे आने अभी बाकी हैं
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, 'टोंक में मुझे ऐतिहासिक बहुमत से जिताने के लिए जनता का तहे दिल से शुक्रिया. हम सब मिलकर टोंक और राजस्थान का कायाकल्प कर एक विकसित प्रदेश की नींव रखेंगे जिसमें समाज के हर वर्ग की उन्नति होगी'. टोंक सीट पर सचिन पायलट ने बीजेपी के यूनुस खान को बड़े अंतर से हराया है
कांग्रेस के विजयी विधायकों की जयपुर में बैठक होगी. इसमें सरकार गठन पर चर्चा होगी साथ ही मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर भी निर्णय होगा
उदयपुर सीट से बीजेपी के गुलाबचंद कटारिया अपना चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने यहां कांग्रेस की गिरिजा व्यास को हराया है
वसुंधरा सरकार में गोपालन मंत्री ओटराम देसाई चुनाव हार गए हैं. वहीं बिजली मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी अपना चुनाव हार गए हैं
बीकानेर पश्चिम सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी बीडी कल्ला चुनाव जीत गए हैं
बानसूर सीट से कांग्रेस की शकुंतला रावत चुनाव जीत गई हैं
दौसा जिले के लालसोट सीट से कांग्रेस के परसादी लाल मीणा अपना चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने यहां बीजेपी के रामविलास मीणा को चुनाव हराया है