live
S M L

Assembly Election Results LIVE Updates: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को समर्थन देगी BSP- मायावती

मंगलवार को हुई मतगणना के बाद अब 5 राज्यों में सरकार बनाने की कवायद चल रही है

| December 12, 2018, 10:44 AM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Dec 12, 2018

  • 14:30(IST)

    राजस्थान:  कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विधायक दल की बैठक के बाद वरिष्ठ विधायक विश्वेंद्र सिंह ने जताई नाराजगी, विश्वेंद्र सिंह ने कहा- जब फैसला हाईकमान पर ही छोड़ना था तो विधायकों को बुलाने की क्या जरूरत थी? फिर विधायकों की राय के लिए पर्यवेक्षक क्यों भेजा.

  • 14:29(IST)

    राजस्थान: कांग्रेस विधायक दल की पहले दौर की बैठक खत्म, सीएम का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित, अब पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल एक-एक विधायक से सीएम के नाम को लेकर ले रहे फीडबैक ले रहे हैं. इस फीडबैक को बताया जाएगा राहुल गांधी को, राहुल गांधी सीएम के नाम पर फैसला करेंगे. राहुल गांधी के फैसले से अवगत कराने के लिए फिर बैठक होगी. इस बैठक के बाद सीएम के नाम की घोषणा होगी.

  • 13:30(IST)

    टीआरएस के केटी रामाराव ने कहा है कि एक नॉन कांग्रेस और नॉन बीजेपी ताकत तेलंगाना से उभर रही हैं. हम फेडरल फ्रंट को लेकर आशान्वित हैं. मजबूत क्षेत्रीय आवाजों को सुना जाना चाहिए.

  • 13:16(IST)

    जयपुर में हो रही विधायकों की पहले दौर की बैठक खत्म हो गई है. सीएम का फैसला हाईकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पास हुआ है. अब पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल एक एक विधायक से सीएम के नाम को लेकर बात करेंगे. इस फीड बैक की जानकारी राहुल गांधी को दी जाएगी. जिसके बाद ही राहुल गांधी सीएम के नाम पर कोई फैसला लेंगे. 

  • 12:27(IST)

    3 राज्यों में कांग्रेस की जीत के बाद अब 2019 के लिए महागठबंधन की सुगबुहाट तेज हो गई है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि कांग्रेस ने बीजेपी का विकल्प देने में अहम रोल अदा किया है. अब कांग्रेस को बाकी छोटी पार्टियों की तरफ भी देखना चाहिए. बीएसपी और एसपी भी महागठबंधन का हिस्सा हो सकती हैं. वो अब तक हमारे साथ नहीं हैं. जनता ने साढ़े चार साल के बीजेपी शासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है.

  • 11:25(IST)

    राजस्थान में सीएम के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा है कि विधायकों की बैठक में सब अपनी बात रखेंगे और अंतिम निर्णय राहुल गांधी ही करेंगे.

  • 11:23(IST)
  • 10:47(IST)

    मायावती ने कहा है कि वो कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित नहीं है. लेकिन बीजेपी को रोकने के लिए उनकी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का समर्थन करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो राजस्थान में भी कांग्रेस सरकार को समर्थन देगी.

  • 10:44(IST)
  • 10:42(IST)

    हम बीजेपी को रोकने के लिए कांग्रेस सरकार का समर्थन करेंगे. हम राजस्थान में भी कांग्रेस का समर्थन करेंगे.

  • 10:41(IST)

    मायावती ने कहा है कि वो मध्य प्रदेश में कांग्रेस को समर्थन देगी. राज्य में पार्टी के दो विधायक हैं.

  • 10:37(IST)

    बीएसपी ने कांग्रेस और बीजेपी से कड़ा मुकाबला किया. हालांकि हम ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब नहीं रहे- मायावती

  • 10:36(IST)

    एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता गुस्से में थी- मायावती

  • 10:36(IST)

    बीजेपी से नाराजगी का फायदा कांग्रेस को मिला है- मायावती

  • 10:35(IST)

    मायावती ने कहा है कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों की वजह से हारी.

  • 10:34(IST)

    बीएसपी चीफ मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं.

  • 10:32(IST)

    राजस्थान के गंगापुर से जीते निर्दलीय विधायक रामकेश मीना ने कहा है कि वो कांग्रेस नेतृत्व से डिमांड करते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सीएम पद का फैसला ले और इस पद पर अशोक गहलोत को नियुक्त करे.

  • 10:30(IST)

    आरएलएडी नेता जयंत चौधरी ने कहा है कि वो खुश हैं कि राजस्थान में जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. उन्होंने कहा है कि आरएलडी विधायक कांग्रेस सरकार को समर्थन देगा. राजस्थान चुनाव में आरएलडी ने एक सीट पर जीत हासिल की है.

  • 10:27(IST)
Assembly Election Results LIVE Updates: मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस सरकार को समर्थन देगी BSP- मायावती

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. अब इन पांचों राज्यों में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. मध्य प्रदेश में बहुमत से दो कदम दूर जहां कांग्रेस के सामने सरकार बनाने की चुनौती है. वहीं राजस्थान में कांग्रेस को सरकार बनाने में ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है. लेकिन इन दोनों राज्यों में सीएम के चेहरे को लेकर अभी तक बात नहीं बनी है.

राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक में सीएम के चेहरे पर फैसला होना है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. लेकिन वहां भी सीएम पद के लिए अभी तक नाम फाइनल नहीं हुआ है. तेलंगाना में के चंद्रेशेखर राव कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. मंगलवार को संपन्न हुए मतगणना के बाद आज दिनभर का राजनीतिक घटनाक्रम इन राज्यों में सरकार बनाने की कवायद के इर्द-गिर्द होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi