live
S M L

MP Election Results: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान तो आगे लेकिन कई दिग्गज मंत्रियों की सीट खतरे में

नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया और लाल सिंह आर्य जैसे दिग्गज मंत्री अपनी सीटों पर पीछे चल रहे हैं

Updated On: Dec 11, 2018 12:27 PM IST

FP Staff

0
MP Election Results: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान तो आगे लेकिन कई दिग्गज मंत्रियों की सीट खतरे में

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच की टक्कर मध्य प्रदेश में काफी कड़ी हो गई है. यहां दोनों ही दल बारी-बारी से आगे-पीछे हो रहा है. हालांकि इन चुनावों में मंत्रियों के लिए जीत हासिल कर पाना थोड़ा मुस्किल नजर आ रहा है. राज्य की सत्तारूढ़ बीजेपी के कई ऐसे मंत्री उम्मीदवार हैं जो अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य सरकार में जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा उन्ही उम्मीदवारों में से एक हैं. मिश्रा दतिया से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. हालांकि यहां कांग्रेस के राजेंद्र भारती उनसे आगे चल रहे हैं.

जयभान सिंह पवैया भी ग्वालियर सीट से पीछे चल रहे हैं. दमोह से वित्त व वाणिज्यकार मंत्री जयंत मलैया, गोहद से नर्मदा घाटी विकास मंत्री लाल सिंह आर्य भी अपने प्रतिद्वंदियों से पीछे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे बता रहे हैं कि लोक स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह, अल्पसंख्यक मंत्री ललिता यादव और नागरिक आपूर्ति मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे भी पीछे चल रहे हैं.

यहां पढ़ें राजस्थान चुनाव की लाइव अपडेट- राजस्थान विधानसभा Election Results 2018 Live

यहां पढ़ें मध्य प्रदेश चुनाव की लाइव अपडेट- MP Assembly Election Results 2018 LIVE

यहां पढ़ें छत्तीसगढ़ चुनाव की लाइव अपडेट- Chhattisgarh Assembly Election Results 2018 Live

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi