28 नवंबर को मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. मंगलवार सुबह आठ बजे से राज्य की सभी 230 सीटों पर 22 चरणों में वोटों की गिनती की जाएगी. गौरतलब है कि जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं उनमें मध्य प्रदेश सबसे अहम माना जा रहा है. क्योंकि पिछले 15 सालों से यहां बीजेपी सत्ता में है. और कांग्रेस यहां अपना वनवास खत्म करने के लिए काफी दम लगा रही है.
यह विधानसभा चुनाव साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रैक्टिस मैच के तौर पर भी देखे जा रहा हैं. राजनीतिक पंडितों की मानें तो जो पार्टी मध्य प्रदेश में जीत हासिल कर लेगी वह निश्चित ही आगामी लोकसभा चुनाव में माईलेज भी हासिल कर लेगी. मध्य प्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की किसान पुत्र वाली छवि दाव पर लगी है तो वहीं कांग्रेस के पास फिर से वापसी करने का एक मौका है.
राज्य की सत्ता के सिंहासन पर कौन सी पार्टी काबिज होगी यह बात तो मंगलवार दोपहर 12 बजे तक लगभग साफ हो जाएगी. हालांकि दोनों दलों की चिंता एग्जिट पोल पहले ही बढ़ा चुके हैं. राज्य में पिछले दिनों एससी-एसटी एक्ट के खिलाफ आंदोलन और मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी और चुनाव से ऐन पहले वरिष्ठ नेताओं की अदला-बदली ने दोनों दलों के नेताओं की नींद उड़ा रखी है. अब देखना होगा कि कौन सी पार्टी 116 के जादूई आंकड़े को हासिल कर पाती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Dec 12, 2018
मध्य प्रदेश में नतीजे साफ हो चुके हैं. राज्य में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 115 सीटें जीत ली हैं, जबकि बीजेपी के पास 108 सीटें हैं. वहीं अन्य के खाते में 7 सीटें आई हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता कमलनाथ सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं.
मैं बेहद खुश हूं और आप सबको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज है. हमने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे सरकार बनाने का न्योता देने का अनुराध किया है ताकि हम अपना बहुमत साबित कर सकें: कमल नाथ
जबलपुर से बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने दावा किया है कि कई निर्दलीय और अन्य विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. साथ ही बीजेपी के नेता राज्यपाल से मुलाकात करेंगे.
मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा करने के लिए आनंदीबेन पटेल से समय मांगने के लिए एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पत्र भेजा था. जिसका जवाब देते हुए कहा गया है कि निर्वाचन आयोग के जरिए पूरे परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही समय दिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव नतीजों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा 'राहुल गांधी गुजरात, कर्नाटक और अब भी अकेले थे. क्या उनके नेतृत्व को राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार किया जाएगा, आप इसे देख रहे हैं.'
पांच राज्यों में चुनावी नतीजे बीजेपी के अनुकूल नहीं आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक कविता ट्वीट की है.
कांग्रेस के राजभवन में अप्वाइंटमेंट लेने पर मध्यप्रदेश के बीजेपी जनरल सेक्रेटरी वीडी शर्मा ने कहा कि वे बहुत जल्दबाजी में हैं. अंतिम नतीजे अभी आए नहीं हैं. उन्हें अभी इंतजार करना चाहिए. बीजेपी बहुमत में आएगी.
कांग्रेस ने अपने लेटर में लिखा है कि मेल करने के अलावा पर्सनली हार्डकॉपी भी भेजा जा रहा है.
कांग्रेस ने आज रात में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजभवन से अप्वाइनमेंट ले लिया है. मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है लिहाजा कांग्रेस कोई चांस नहीं लेना चाहती है.
अपडेट 11 - 73 सीटों पर कांग्रेस जीती. 41 पर आगे चल रही है. (कांग्रेस को 114 सीटें मिलने के आसार)
बीजेपी 72 सीटों पर जीत चुकी है और 37 पर आगे चल रही है. (बीजेपी को मिल सकती हैं कुल 109 सीटें )
116 सीट हासिल करने के बाद कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. अभी कांग्रेस 69 सीटें जीत चुकी है और 44 पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 66 सीटें जीत चुकी है और 44 पर आगे चल रही है.
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि एसपी और बीएसपी भी कांग्रेस को सरकार बनाने में सहयोग दे सकती है. एसपी 1 और बीएसपी 2 सीट पर आगे चल रही है. निर्दलीय 1 सीट पर आगे चल रही है. अभी तक 3 निर्दलीय जीत चुके हैं.
News 18 के मुताबिक, कांग्रेस मध्यप्रदेश में सरकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आज रात को ही राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. मध्यप्रदेश की गवर्नर आनंदी बेन पटेल हैं. पटेल गुजरात की सीएम भी रह चुकी हैं.
शिवराज सरकार के अब तक 11 मंत्रियों की हार हो चुकी है
ओम प्रकाश धुर्वे
अंतर सिंह आर्य
दीपक जोशी
अर्चना चिटनिस
ललिता यादव
बालकृष्ण पाटीदार
लाल सिंह आर्य
उमाशंकर गुप्ता
रुस्तम सिंह
जयभान सिंह पवैया
नारायण सिंह कुशवाहा
यशोधरा राजे सिंधिया को शिवपुरी सीट से जीत हासिल हुई है. उन्होंने 28,748 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है.
कांग्रेस नेता ए के एंटोनी को मध्यप्रदेश और मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ का ऑब्जर्वर नियु्क्त किया गया है. मध्यप्रदेश में गहमागहमी काफी ज्यादा है. लिहाजा एंटोनी के पास बड़ी जिम्मेदारी है.
कांग्रेस नेता ए के एंटोनी को मध्यप्रदेश और मल्लिकार्जुन खड़गे को छत्तीसगढ़ का ऑब्जर्वर नियु्क्त किया गया है. मध्यप्रदेश में गहमागहमी काफी ज्यादा है. लिहाजा एंटोनी के पास बड़ी जिम्मेदारी है.
मैनें 2014 लोकसभा चुनावों से बहुत कुछ सीखा है: राहुल गांधी
हम बीजेपी की विचारधारा के खिलाफ हैं और हम उन्हें हराएंगे, लेकिन हम किसी को देश से मिटाना नहीं चाहते: राहुल गांधी
जैसे ही हमारी सरकार बनेगी वैसे ही तत्काल प्रभाव से किसान कर्जमाफी शुरू हो जाएगी: राहुल गांधी
प्रधानमंत्री को संदेश गया है कि किसानों रोजगारों और भ्रष्टाचार पर काम करें. इकॉनोमिक मामलों पर भी काम करना होगा प्रधानमंत्री मोदी को
रोजगार,भ्रष्टाचार और किसानों के मुद्दे पर विफल हुई बीजेपी. अब जनता को लगता है कि मोदी जी खुद भ्रष्ट हैं. इसी लिए हमें जीत मिली: राहुल गांधी
जरूर कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीती है लेकिन EVM पर सवाल अभी भी बरकरार है. मैन्युअल वोटिंग में चुनाव प्रभावित नहीं होते जबकि यह संभावना EVM में होती है: राहुल गांधी
मुख्यमंत्री के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि इनके चुनाव पर कोई समस्या नहीं आएगी.
तेलंगाना और मिजोरम में जीतने वाले दलों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुबारकबाद दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने वादे नहीं निभाए- राहुल गांधी
बीजेपी के कामों को आगे बढ़ाएंगे-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने चुनावों के परिणाम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं