live
S M L

इस वजह से लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर नाराज़गी जताई है.

Updated On: Mar 10, 2019 10:17 PM IST

FP Staff

0
इस वजह से लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होंगे जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

पिछले कुछ समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थीं कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव भी होंगे. लेकिन रविवार को चुनाव आयोग ने इन सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है. चुनाव आयोग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सिर्फ लोकसभा के चुनाव होंगे. आयोग के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते ये फैसला लिया गया है. यहां लोकसभा के चुनाव पांच चरणों में होंगे.

पिछले कुछ समय से चुनाव आयोग की नजर जम्मू-कश्मीर पर थी. वहां के हालात पर लगातार नजर रखी जा रही थी. चुनाव आयोग ने भी हाल के दिनों में वहां का दौरा किया था. आयोग ने कहा कि उन्हें वहां की सरकार और गृह मंत्रालय से रिपोर्ट भी मिली थी. चुनाव आयोग ने ये भी दलील दी थी कि एक साथ दो चुनावों में उम्मीदवारों और वोटरों को सुरक्षा देना मुश्किल काम होगा.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस नेता उमर अब्‍दुल्‍ला ने चुनाव आयोग के फैसले को लेकर नाराज़गी जताई है.

(साभार: न्यूज 18 हिंदी)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi