live
S M L

पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान का आदेश

चुनाव आयोग के अफसरों ने मंगलवार को कहा कि इन बूथों पर दोबारा मतदान नौ फरवरी को होगा.

Updated On: Feb 07, 2017 05:31 PM IST

IANS

0
पंजाब के 48 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान का आदेश

चुनाव आयोग ने मंगलवार को पंजाब के पांच विधानसभा क्षेत्रों के 48 मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान के आदेश दिए हैं. चुनाव आयोग के अफसरों ने मंगलवार को कहा कि इन बूथों पर  दोबारा मतदान नौ फरवरी  को होगा.

चुनाव आयोग ने अमृतसर लोकसभा सीट के कुछ मतदान केंद्रों पर भी पुनर्मतदान का आदेश दिया है. सतलज-यमुना लिंक नहर मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी.

जिन विधानसभा क्षेत्रों में फिर से वोटिंग होनी हैं, उनमें मजीठा, संगरूर, मुक्तसर, मोगा तथा सारदुलगढ़ शामिल हैं.

चार फरवरी को हुए मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी के चलते इन मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान होगा.

पंजाब में रविवार को संपन्न हुए मतदान में 81 महिला व एक किन्नर उम्मीदवार सहित कुल 1,145 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. मतगणना 11 मार्च को होगी.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi