चुनाव आयोग ने आज यानी सोमवार को ऑल पार्टी मीट (सर्वदलीय बैठक) बुलाई है. इस बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी. चुनाव आयोग ने इस बैठक में शामिल होने के लिए 7 राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय पार्टियों को बुलाया है.
सूत्रों के अनुसार बैठक में ईवीएम से छेड़छाड़ और गड़बड़ी का मुद्दा उठ सकता है. इसके अलावा इसमें मतदाता सूची, राजनीतिक दलों का खर्च, वार्षिक अंकेक्षित रिपोर्ट समय पर दाखिल करने, पेड न्यूज, आचार संहिता का उल्लंघन, भड़काऊ भाषण सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा संभव है.
#Delhi: All party meeting called by Election Commission to begin shortly pic.twitter.com/3UWYOugXCC
— ANI (@ANI) August 27, 2018
साथ ही चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को इस बात की भी जानकारी देगा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आधुनिक ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों (वीवीपैट) की खरीद की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है.
इस बैठक से पहले कांग्रेस ने चुनाव आयोग से 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने का फिर से आग्रह किया है.
Ahead of the all party meeting called by the Election Commission later today,Congress has once again appealed to EC that the next Lok Sabha polls be held on ballot paper: Sources pic.twitter.com/ahPEMiNxzy
— ANI (@ANI) August 27, 2018
ऑल पार्टी मीट में शामिल होंगी 7 राष्ट्रीय और 51 क्षेत्रीय पार्टियां
इस बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी), जनता दल सेकुलर (जेडीएस), तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), समाजवादी पार्टी (एसपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), सीपीआई-एम, सीपीआई, वाईएसआर कांग्रेस, केरल कांग्रेस मणि (केसीएम) और एआईयूडीएफ के हिस्सा लेने की संभावना है.
इससे पहले इसी महीने मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ पी रावत ने यह स्पष्ट कर दिया था कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव फिलहाल एक साथ नहीं होंगे. उन्होंने कहा, दोनों चुनाव साथ कराने के लिए कानूनी ढांचागत व्यवस्था होनी चाहिए जो इस समय नहीं है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंबे समय से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात पर जोर देते रहे हैं. उनके मुताबिक इससे न सिर्फ ऊर्जा और समय की बचत होगी बल्कि देश हमेशा रहने वाले चुनावी मूड से भी बाहर निकलेगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.