बीते शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी इच्छा फिर से सीएम बनने की है. वहीं शनिवार को कर्नाटक के वर्तमान सीएम एचडी कुमारस्वामी ने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि उनकी सरकार को गिराने के लिए साजिश की जा रही है.
सिद्दारमैया ने कहा- मेरी सरकार को गिराए जाने के लिए की जाने वाली साजिशों के बारे में मुझे पता है. लेकिन फिर भी मैं अपनी सीट बचाने की कोशिश नहीं करुंगा बल्कि अपने अच्छे काम करते रहूंगा. सिद्दारमैया ने ये कहकर कयासों का बाजार फिर से गर्म कर दिया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में मैं एक और कार्यकाल चाहूंगा. सिद्दारमैया के इस बयान के बाद कुमारस्वामी को कुर्सी से उतारने की साजिश के कयास तेज हो गए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक शनिवार को सिद्दारमैया ने अपने बात की सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब सिर्फ ये था कि वो सीएम तभी बनेंगे जब अगले चुनाव में जनता उन्हें आशीर्वाद देगी. और ये पांच साल के बाद ही होगा.
कुमारस्वामी ने सिद्दारमैया का नाम लिए बगैर कहा कि मीडिया से उन्हें पता चला है कि कोई सीएम बनने के लिए तैयार है. और बीजेपी ये भविष्यवाणी कर रही है कि 3 सितम्बर को नया सीएम शपथग्रहण करेगा. उन्होंने- 'इसमें कोई शक नहीं कि मेरी सरकार को अस्थिर करने के प्रयास जारी है. लेकिन वो सफल नहीं हो पाएंगे. जल्दी मैं ऑफिस में 100 दिन पूरे करुंगा और अच्छा शासन देना जारी रखूंगा.'
कथित तौर पर बीजेपी विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटी हुई है ताकि कांग्रेस- जेडीएस की सरकार को गिराया जा सके. बीजेपी के सूत्र बताते हैं- 'हम बहुमत से दूर हैं. सिर्फ 10-12 विधायकों ने कुछ शर्तों के साथ इस्तीफा देने में दिलचस्पी दिखाई है. लेकिन हमें कम से कम 17 विधायकों की जरुरत है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मृत्यु के बाद बातचीत बंद कर दी गई थी. और अब 29 अगस्त को स्थानिय निकाय चुनावों के बाद बातचीत फिर से शुरु की जाएगी.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.