live
S M L

DUSU election results 2018: ABVP ने प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की

बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ

| September 14, 2018, 06:29 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Sep 13, 2018

  • 22:08(IST)

    इन चुनावों में जीत हासिल करने वाले ABVP उम्मीदवारों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. इस बार DUSU में तीन सीटें ABVP और एक सीट NSUI ने जीती है. वहीं पिछले साल हुए DUSU चुनाव में दो सीटें प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पर NSUI उम्मीदवार जीते थे और दो सीटें सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद ABVP ने जीता था. 2017 के DUSU चुनाव में प्रेसिडेंट पद पर NSUI उम्मीदवार रॉकी तुसीद ने जीत हासिल की थी.

  • 22:01(IST)

    किसे कितने वोट मिले-

    प्रेसिडेंट

    अंकिव बसोया ABVP- 20,467 

    सन्नी NSUI- 18,723

    वाइस प्रेसिडेंट

    शक्ति सिंह ABVP- 23,046

    लीना NSUI- 15,000

    सेक्रेटरी

    आकाश चौधरी NSUI- 20,198

    सुधीर ABVP- 14,109

    जॉइंट सेक्रेटरी

    ज्योति चौधरी ABVP- 19,353 

    सौरभ NSUI- 14,381

  • 21:54(IST)

    छात्रसंघ चुनाव में तीन सीटें ABVP ने जीती हैं. इस चुनावों में जीत हासिल करने वाले ABVP उम्मीदवार-

  • 21:51(IST)

    प्रेसिडेंट पद जीतने वाले ABVP उम्मीदवार अंकिव बसोया को 20,457 वोट मिले हैं. वाइस प्रेसिडेंट के लिए ABVP उम्मीदवार शक्ति सिंह को 23,046 मिले. जॉइंट सेक्रेटरी पद जीतने वाली ABVP उम्मीदवार ज्योति चौधरी को 19,353 वोट हासिल हुए हैं. सेक्रेटरी पद जीतने वाले NSUI उम्मीदवार आकाश चौधरी को 20,198 वोट मिले हैं.

  • 21:46(IST)

    23 उम्मीदवारों ने इस बार दिल्ली छात्रसंघ चुनाव लड़ा था. इसमें ABVP की झोली में प्रेसिडेंट पद चला गया है. ABVP की तरफ से प्रेसिडेंट पद के लिए अंकिव बसोया चुनाव लड़ रहे थे. 

  • 21:41(IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में ABVP ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल कर ली है. इसके साथ वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी ABVP ने जीत हासिल कर ली है. इसके अलावा सेक्रेटरी पद पर NSUI को जीत मिली है.

  • 20:05(IST)

    अध्यक्ष पद के लिए ABVP उम्मीदवार अंकिव बसोया, उपाध्यक्ष पद के लिए ABVP उम्मीदवार शक्ति सिंह, NSUI उम्मीदवार जॉइंट सेक्रेटरी पद पर ज्योति चौधरी और ABVP की तरफ से आकाश चौधरी फिलहाल आगे चल रहे हैं.

    (राहुल सतीजा, 101 रिपोर्टर्स)

  • 17:51(IST)

    डूसू चुनाव की काउंटिंग फिर से शुरू हो गई है. पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. इसके साथ मोबाइल जैमर भी लगे हुए हैं.

  • 14:59(IST)

    NSUI के नेशनल प्रेसिडेंट फिरोज खान ने ABVP पर EVM से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. 

  • 14:58(IST)

    चुनाव आयोग उम्मीदवारों से रीकाउंटिंग के लिए एक एग्रीमेंट साइन करने के लिए कह रहे हैं. NSUI मांग कर रही है कि सिर्फ फॉल्टी या रिपेयर्ड EVM की ही दोबारा काउंटिंग कराई जाए. उनका आरोप है कि पुलिस भी इसमें मिली हुई है.  
    राहुल सतीजा/101 रिपोर्टर्स

  • 14:58(IST)

    छात्रों का विरोध प्रदर्शन देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. 
    राहुल सतीजा/101 रिपोर्टर्स

  • 14:03(IST)

    डीयू प्रशासन ने EVM में गड़बड़ी की बात स्वीकार कर ली है. ABVP के उम्मीदवार गिनती कराने की मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ NSUI चुनाव आयोग और ABVP के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है.

  • 13:57(IST)

    4 फॉल्टी EVM में से एक सेक्रेटरी पद के लिए था. इसमें 8 कैंडिडेट हैं. और 9वां बटन NOTA का है. लेकिन दिलचस्प है कि 10वें बटन पर 40 वोट मिले हैं.

    राहुल सतीजा/101 रिपोर्टर्स

  • 12:42(IST)

    6 राउंड की वोटिंग के बाद ये उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 


    सनी छिल्लर-प्रेसिडेंट पद के लिए NSUI के उम्मीदवार 

    शक्ति सिंह-वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP के उम्मीदवार 
    आकाश चौधरी-सेक्रेटरी पद के लिए NSUI पद के उम्मीदवार 
    ज्योति चौधरी-ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए ABVP के उम्मीदवार 

  • 11:53(IST)

    EVM की गड़बड़ी दूर कर ली गई है और मतों की गिनती दोबारा शुरू हो चुकी है.

  • 11:47(IST)

    EVM में तकनीकी खामियों की वजह से वोटों की गिनती थोड़ी देर के लिए रुक गई है. ईवीएम मशीन की डिसप्ले काम नहीं कर रहा है. डिसप्ले बदलने का इंतजाम किया जा रहा है. 

  • 11:45(IST)

    AISA की डीयू सेक्रेटरी मधुरिमा कुंडू ने कहा, 'हमें इन नतीजों पर भरोसा नहीं है. हमें पूरा भरोसा है कि प्रेसिडेंट और ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद हम जीत रहे हैं.'
    राहुल सतीजा/101 रिपोर्टर्स 

  • 11:40(IST)

    मतों की गिनती जारी है. 16 राउंड में से 4 राउंड पूरे हो गए हैं. NSUI प्रेसिडेंट पद पर आगे है जबकि बाकी पर ABVP आगे चल रही है. 
    राहुल सतीजा/101 रिपोर्ट्स 

  • 10:29(IST)

    NSUI के नेशनल सेक्रेटरी अनुशेष शर्मा ने कहा कि इस साल उनका फोकस ऑनलाइन कैंपेन पर था और उन्हें पूरा भरोसा है कि जीत उन्हें ही मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि NSUI डीयू से यह निवेदन कर रही है कि वह छात्रों को चुनाव के बारे में जागरूक करें ताकि वोटर टर्नआउट बढ़े.

  • 10:08(IST)

    दिल्ली स्टेट सेक्रेटरी ABVP भारत खटाना को भी अपनी जीत की पूरी उम्मीद है. 

  • 10:02(IST)

    दिल्ली यूनिवर्सिटी CYSS से प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार विकास कादिवन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि CYSS और एशिया यूनियन चुनाव जीतेगी. वोटिंग टर्नआउट कम होने से उन्हें फायदा मिलेगा.

  • 09:51(IST)

    कम्युनिटी सेंटर में उम्मीदवारों के दाखिल होने से पहले मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच की जा रही है. इन लोगों को मोबाइल फोन या कोई अन्य डिवाइस लेकर रिजल्ट सेंटर में नहीं जाने दिय जा रहा है. 

  • 09:49(IST)

    किंग्सवेकैंप कम्युनिटी सेंटर के सामने पुलिस की भारी भीड़ 

  • 09:48(IST)

    किंग्सवे कैंप के कम्युनिटी सेंटर पर पुलिस ने बैरीकेड लगा दिया है. यहां मतों की गिनती हो रही है. 
    राहुल सतीजा/101 रिपोर्टर्स 

  • 09:30(IST)

    जाकिर हुसैन  इवनिंग कॉलेज में NSUI के उम्मीदवार को 250 वोटों से जीत हासिल हुई.

  • 09:22(IST)

    किरोड़ीमल कॉलेज 

    प्रेसिडेंट -अभिषेक दास

    वाइस प्रेसिडेंट - दीपांशु सविता 

    सेक्रेटरी - हिमशिक शुक्ला 

    ज्वाइंट सेक्रेटरी -पीयूष शर्मा को 20 वोटों से जीत हासिल हुई 

    सेंट्रल काउंसलर-अमान और संदीप शर्मा (निर्विरोध)

  • 09:12(IST)

    जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (मॉर्निंग) के नतीजे आ गए हैं. 

    प्रेसिडेंट -शिव कुमार (ABVP)

    वाइस प्रेसिडेंट - अंकित राजपूत (NSUI)

    सेक्रेटरी - अभीत कौशिक (ABVP)

    ज्वाइंट सेक्रेटरी -मोहम्मद समीर (NSUI)

  • 09:09(IST)

    दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनावों के आज नतीजे आने वाले हैं. ये नतीजे काफी अहम हैं क्योंकि इसी से पता चलता है कि राजनीति में छात्रों पर किस पार्टी का ज्यादा प्रभाव है. 

  • 09:08(IST)

    फ़र्स्टपोस्ट के लाइव में आपका स्वागत है. 

DUSU election results 2018: ABVP ने प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों के लिए बुधवार को शाम साढ़े सात बजे तक करीब 44.46 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान शांतिपूर्ण रहा. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के कॉलेजों में 52 केंद्रों पर मतदान हुआ. डूसू चुनावों में 1.35 लाख छात्र 23 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह साढ़े आठ बजे और साढ़े नौ बजे के बीच 18.5 फीसदी मतदान हुआ और सुबह साढ़े 11 बजे तक 34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

किरोड़ीमल कॉलेज 

प्रेसिडेंट -अभिषेक दास

वाइस प्रेसिडेंट - दीपांशु सविता 

सेक्रेटरी - हिमशिक शुक्ला 

ज्वाइंट सेक्रेटरी -पीयूष शर्मा को 20 वोटों से जीत हासिल हुई 

सेंट्रल काउंसलर-अमान और संदीप शर्मा (निर्विरोध)

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi