live
S M L

एबीवीपी का विरोध करने वाली डीयू की छात्रा को रेप की धमकी

गुरमेहर कौर ने कहा है कि ये बेहद डरावना है

Updated On: Feb 27, 2017 10:48 AM IST

FP Staff

0
एबीवीपी का विरोध करने वाली डीयू की छात्रा को रेप की धमकी

रामजस कॉलेज में मारपीट के बाद एबीवीपी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट करने वाली डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर को रेप की धमकियां मिल रही हैं. गुरमेहर कौर ने कहा है कि उसे सोशल मीडिया पर जान से मारने और रेप करने की धमकियां मिल रही हैं. लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली गुरमेहर कौर ने अपने फेसबुक पेज एक फोटो पोस्ट किया था, जिसमें उसने लिखा था कि मैं एबीवीपी से नहीं डरती.

गुरमेहर कौर ने बताया है कि एक शख्स ने उनके फेसबुक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में रेप करने की धमकी दी है और लिखा है कि वो कैसे उनका रेप करेगा. गुरमेहर कौर ने लिखा है कि ये बेहद डराने वाला है.

गुरमेहर कौर का कहना है कि कैंपन चलाने के बाद कुछ लोग उनसे नाराज हैं और उन्हें और उनकी सहेलियों को बलात्कार की धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उन्हें राष्ट्रविरोधी कहा जा रहा है और मजाक उड़ाया जा रहा है.

पिछले बुधवार को रामजस कॉलेज के सेमिनार में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को बुलाए जाने का एबीवीपी ने विरोध किया था. विरोध हिंसक होने पर करीब 20 छात्र घायल हो गए थे.

डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर ने एक लंबे पोस्ट के साथ तख्ती पकड़े हुए अपनी फोटो प्रोफाइल पिक्चर के तौर पर लगाई थी. तख्ती पर लिखा है कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हूं. मैं तंग सोच की सियासी विचारधारा को अपने कैंपस और अधिकारों का अपहरण नहीं करने दूंगी. देश का हर स्टुडेंट मेरे साथ है.

देश भर के हजारों छात्रों ने गुरमेहर को फॉलो करते हुए अपनी प्रोफाइल तस्वीर को उनके ही अंदाज में बदला. फेसबुक के अलावा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #StudentsAgainstABVP के साथ प्रतिक्रिया आने लगी. वहीं कुछ लोग उनके इस कैंपेन से नाराज भी हैं जो सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिख रहे हैं.

गुरमेहर कौर के पिता मंदीप सिंह सेना में कप्तान थे और 1999 में करगिल की लड़ाई में शहीद हो गए थे.

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi