live
S M L

जब जाकिर हुसैन ने जामिया मिल्लिया के गेट पर बैठ की थी बूट पॉलिश

डॉ.जाकिर हुसैन जब वाइस चांसलर थे तो वे एक दिन जामिया मिल्लिया के गेट पर ब्रश और बूट पॉलिश लेकर बैठ गए

Updated On: Feb 08, 2018 08:27 AM IST

Surendra Kishore Surendra Kishore
वरिष्ठ पत्रकार

0
जब जाकिर हुसैन ने जामिया मिल्लिया के गेट पर बैठ की थी बूट पॉलिश

डॉ.जाकिर हुसैन जब वाइस चांसलर थे तो वे एक दिन जामिया मिल्लिया के गेट पर ब्रश और बूट पॉलिश लेकर बैठ गए. वे आने-जाने वाले छात्रों के जूते पालिश करने लगे. कुछ देर तक उन्होंने किया फिर तो छात्र शर्मिंदा हो गए और उन लोगों ने अपने वी.सी. से माफी मांगी.

इस घटना से पहले शिक्षाविद् डॉ.जाकिर हुसैन ने कई बार अपने छात्रों से कहा था कि वे साफ-सुथरे कपड़े पहन कर पढ़ने आएं. जूते भी ठीक से पॉलिश किए होने चाहिए. लेकिन जब छात्रों ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने गांधीवादी तरीका अपनाया और उसका भारी असर पड़ा.

एक बार जामिया मिल्लिया की सभा में अर्थशास्त्र में पीएच.डी. जाकिर हुसैन ने कहा था, 'मैं चाहता हूं कि जो लड़के और लड़कियां यहां से शिक्षा प्राप्त करके जाएं, वे अध्यापक बनें. सबसे पहले उसी की कोशिश होनी चाहिए. आप कामयाब अध्यापक बन कर देश की सेवा करें.'

शिक्षा से गहरे लगाव रखने वाले जाकिर साहब को गांधी जी ने 1937 में शिक्षा के राष्ट्रीय आयोग का अध्यक्ष बनाया था. उसकी स्थापना गांधीवादी पाठ्यक्रम बनाने के लिए हुई थी. बुनियादी विद्यालयों की नींव डालनी थी.

Mahatma_Gandhi_at_railway_station

डॉ. जाकिर हुसैन इस देश के तीसरे राष्ट्रपति थे. वे भारत रत्न से भी सम्मानित किए गए, पर,उनका सिर्फ यही एक परिचय नहीं है. जाकिर साहब 23 वर्ष की उम्र में ही जामिया मिल्लिया के स्थापना दल के सदस्य बने. सन 1969 में निधन के बाद उन्हें उसी परिसर में दफनाया गया जहां वे 1926 से 1948 तक वाइस चांसलर थे.

ये भी पढ़ें: जब अज्ञेय की पत्नी ने की थी नन्हे बिरजू महाराज की मदद

विनोदप्रिय, विनम्र और मृदुभाषी जाकिर साहब का जन्म 8 फरवरी, 1897 को हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता हैदराबाद में वकालत करते थे. साथ में कानून की पत्रिका ‘आइने दक्कन’ का संपादन भी. उनके पूर्वज अफगान के बहादुर सैनिक थे. पर जाकिर साहब के पिता फिदा हुसैन खान ने परंपरा तोड़ कर वकालत शुरू की. जाकिर हुसैन नौ साल के ही थे कि उनके पिता गुजर गए.

उनका परिवार 1907 में इटावा पहुंच गया. जाकिर साहब ने अपने तीन भाइयों के साथ इस्लामिया हाई स्कूल में शिक्षा ग्रहण की. अलीगढ़ विश्वविद्यालय से अर्थशास़्त्र में एम.ए.करने के बाद जाकिर साहब 1923 में जर्मनी चले गए. बर्लिन विश्वविद्यालय से उन्होंने पीएचडी की. बाद में जाकिर साहब 1948 में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भी वी.सी.बने. वे सन 1956 तक उस पद पर रहे.

अलीगढ़ विश्वविद्यालय पहले मोहम्डन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज कहा जाता था जब जाकिर साहब वहां छात्र थे. तभी एक बार गांधी जी ने वहां छात्रों-अध्यापकों को संबोधित किया था. गांधी जी ने कहा था कि भारतीयों को ऐसी शिक्षा संस्थाओं का बहिष्कार करना चाहिए जिन पर ब्रिटिश सरकार का नियंत्रण है. इसका असर जाकिर हुसैन पर भी पड़ा.

बुनियादी शिक्षा की जो कल्पना गांधी की थी, उसका क्रमिक विकास जाकिर हुसैन ने किया. जामिया मिल्लिया को उन्होंने इसका एक नमूना बनाया था. सन 1967 में राष्ट्रपति बनने के बाद डॉ. हुसैन ने कहा कि देशवासियों ने इतना बड़ा सम्मान उस व्यक्ति को दिया है जिसका राष्ट्रीय शिक्षा से 47 वर्षों तक संबंध रहा. मैंने अपना जीवन गांधी जी के चरणों में बैठकर शुरू किया जो मेरे गुरु और प्रेरक थे.

zAKIR HUSSAIN

कम ही लोग जानते होंगे कि जाकिर साहब बच्चों की कहानियां भी लिखते थे. उन्होंने प्लेटो की प्रसिद्ध पुस्तक रिपब्लिक का भी उर्दू अनुवाद किया था. अपने अंतिम समय में वे रिपब्लिक का हिंदी में अनुवाद करवा रहे थे. उनके अनुवाद पर तब एक विद्वान ने टिप्पणी की थी कि यदि खुद प्लेटो को उर्दू में रिपब्लिक लिखनी होती तो वे भी वैसे ही लिखते जैसा जाकिर साहब ने अनुवाद किया है.

ये भी पढ़ें: फैंस को ऑटोग्राफ देकर दीप्ति नवल को नीचे क्यों लिखना पड़ता था- ‘मिस चमको’

उनकी चित्रकला, नाटक तथा कुछ अन्य विधाओं में भी गहरी रुचि थी लेकिन इन बातों का अधिक प्रचार नहीं हो सका. वे सन 1957 में बिहार के राज्यपाल बने. 1962 तक राज्यपाल रहे. सन 1962 में उपराष्ट्रपति बने जब राष्ट्रपति डॉ. एस.राधाकृष्णन थे.1967 में राष्ट्रपति बने पर 3 मई 1969 को उनका निधन हो गया. खुर्शीद आलम खान जाकिर हुसैन के दामाद थे. कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, खुर्शीद आलम खान के पुत्र हैं.

जाकिर हुसैन अपने दामाद को हर ईद पर ईदी के रूप में एक छोटी रकम देते थे. एक बार उनसे कहा गया कि महंगाई बढ़ रही है, ईदी बढ़ा दीजिए. इस पर जाकिर साहब ने कहा कि मैं तो इतना ही दूंगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi