live
S M L

दिल्ली: डोर स्टेप डिलिवरी योजना को मंजूरी, केजरीवाल ने LG की आपत्तियों को किया खारिज

केजरीवाल सरकार ने राशन डोर स्टेप डिलिवरी योजना को तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए हैं

Updated On: Jul 06, 2018 01:39 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: डोर स्टेप डिलिवरी योजना को मंजूरी, केजरीवाल ने LG की आपत्तियों को किया खारिज

दिल्ली का बॉस कौन है, ये बात सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दी थी. कोर्ट के फैसले के बाद अब केजरीवाल सरकार ने राशन डोर स्टेप डिलिवरी योजना को तुरंत लागू करने के निर्देश दे दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने राशन की डोर स्टेप डिलिवरी फाइल को अपनी मंजूरी दे दी है. साथ ही केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो योजना को तुरंत लागू कराएं. इसके अलावा केजरीवाल ने इस योजना को लेकर उपराज्यपाल की सभी आपत्तियों को भी खारिज कर दिया है.

आपको बता दें कि कुछ समय पहले जिन तीन मांगों को लेकर केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने एलजी कार्यालय पर धरना दिया था. उनमें से एक मांग दिल्ली में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलिवरी योजना को मंजूरी देना भी था.

गौरतलब है कि बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर फैसले पर उपराज्यपाल की जरूरत नहीं है. केजरीवाल के मुताबिक, अभी तक सारी फाइलों को उपराज्यपाल के पास सहमति के लिए भेजा जाता था. लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में उपराज्यपाल को सूचित किया जाएगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi