तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के दो महीने बाद भी उनकी मौत के कारणों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया पर उनकी मौत को साजिश करार देकर बहस का दौर जारी है.
अम्मा की मौत से जुड़ी अफवाहों पर ब्रेक लगाने के लिए सोमवार को उनका इलाज करने वाली डॉक्टरों की टीम सामने आई. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व सीएम की मौत की वजहों का खुलासा किया.
डॉक्टरों ने बताया कि जयललिता की मौत मल्टी ऑर्गन फेल होने के कारण हुई. टीम में शामिल इंग्लैंड के डॉक्टर रिचर्ड बेले ने कहा, 'जयललिता को ब्लड इन्फेक्शन हुआ था, जिससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.Doctors dispel rumours on Jayalalithaa's death, says cardiac arrest led to her demise Read @ANI_news story in @dna https://t.co/ZdrXvjHpQv
— ANI Digital (@ani_digital) February 6, 2017
बेले ने कहा, 'जयललिता को हाई डायबिटीज था जिसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. जयललिता जब से भर्ती हुई थीं तभी से वह बात करने की स्थिति में नहीं थीं. हालांकि, बाद में उनकी तबीयत में कुछ सुधार हुआ और वह बात करने की हालत में आईं'.
उन्होंने कहा कि किसी मरीज की तस्वीर लेना और उनकी निजी जानकारी सार्वजनिक करना उनकी निजता भंग करने जैसा होता. डॉ. बेले के मुताबिक 'हमारे अस्पताल में मरीजों के कमरे में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. लेकिन अगर लगा भी होता तब भी हम उसका वीडियो जारी नहीं करते'.At the beginning, when she was unwell, she wasn't able to interact. Later, situation improved she was aware &able to interact more: Dr Beale pic.twitter.com/MoO1aWsEzj
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
Not a normal practice to photograph patient &publish private details. It is an intrusion into her privacy: Dr.Richard Beale #jayalalithaa pic.twitter.com/pxNEn7Nt21
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
We don't have CCTVs in patients' room, even if it were to exist we would never release it: Dr Richard Beale #Jayalalithaa pic.twitter.com/GBfkh24gy4
— ANI (@ANI_news) February 6, 2017
डॉ बेले ने कहा कि 'जयललिता की स्थिति में अचानक बदलाव उम्मीद से परे था. वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थीं'.
अम्मा का इलाज करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर बाबू ने बताया कि हम उनकी सेहत के बारे में शशिकला और सरकारी अधिकारियों को हर दिन ब्रीफिंग देते थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.