live
S M L

योगी सरकार की सफाई- स्पीकर हटाने के फैसले को धर्म के चश्मे से ना देखें

योगी सरकार ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बिना इजाजत धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जाए

Updated On: Jan 07, 2018 08:34 PM IST

Bhasha

0
योगी सरकार की सफाई- स्पीकर हटाने के फैसले को धर्म के चश्मे से ना देखें

उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने के निर्देश पर स्थिति स्पष्ट करते हुए प्रदेश के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इसे धर्म और राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए बल्कि यह कोर्ट के आदेश के अनुरूप उठाया गया कदम है जो सभी धर्म स्थलों पर समान रूप से लागू होता है.

उत्तरप्रदेश सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह धर्म से जुड़ा विषय नहीं है बल्कि यह मसला ध्वनि प्रदूषण का है. कोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इसी के अनुरूप सभी अवैध लाउडस्पीकर को हटाने का निर्देश दिए गए हैं. इस संबंध में पुलिस अधीक्षकों और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिन धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की मंजूरी है, वहां भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि ध्वनि प्रदूषण मानकों का पूरी तरह से पालन हो. ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी.

शर्मा ने कहा कि पूजा अर्चना में किसी के लिए कोई बाधा का सवाल नहीं है. सभी धर्मो के मानने वाले अपनी आस्था के अनुरूप पूजा पद्धति का पालन करें. हम कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं. उत्तरप्रदेश सरकार को कोर्ट में इस बारे में हलफनामा दायर करना है, इसी प्रकार से ध्वनि प्रदूषण बोर्ड को भी कोर्ट में हलफनामा दायर करना है. इसलिए इस कदम को धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.

धार्मिक स्थलों से स्पीकर हटाने का फरमान

उल्लेखनीय है कि धर्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्ती के बाद यूपी के लॉ एंड ऑर्डर आईजी ने एसपी-एसएसपी को निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश में कहा गया है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बिना इजाजत धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जाए.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मंदिर और मस्जिद में लाउडस्पीकर बजने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के गृह सचिव, मुख्य सचिव और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण को तलब करके जवाब मांगा था. इसी के बाद प्रदेश के तमाम धार्मिक स्थलों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को हटाए जाने का आदेश जारी किया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi