live
S M L

तमिलनाडु के लोग चाहते हैं राहुल गांधी बनें अगले पीएम: DMK अध्यक्ष

तमिलनाडु के लोग चाहते हैं कि उनका प्रधानमंत्री राहुल गांधी हो, लेकिन पश्चिम बंगाल में विपक्ष ने कहा है कि वह इसका निर्णय लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद करेंगे. ये उनकी इच्छा है

Updated On: Jan 20, 2019 07:40 PM IST

FP Staff

0
तमिलनाडु के लोग चाहते हैं राहुल गांधी बनें अगले पीएम: DMK अध्यक्ष

डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के पद के लिए राहुल गांधी का नाम सुझाया है. स्टालिन ने कहा कि इसमें गलत क्या है. तमिलनाडु के लोग चाहते हैं कि उनका प्रधानमंत्री राहुल गांधी हो, लेकिन पश्चिम बंगाल में विपक्ष ने कहा है कि वह इसका निर्णय लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद करेंगे. ये उनकी इच्छा है.

स्टालिन ने चेन्नई की डीएमके रैली में राहुल गांधी का अगले पीएम के रूप में नाम प्रस्तावित किया था. अब पश्चिम बंगाल में विपक्ष के हुए जमावड़े के बाद उन पर सवाल उठने लगे कि यही बात उन्होंने शनिवार को क्यों नहीं कही. स्टालिन ने इस पर सफाई देते हुए कहा, हां, मैंने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी का नाम सुझाया था. यह बहुत ही हास्यास्पद है कि जब मैंने यह कहा, तो मीडिया ने मुझसे पूछा कि आपने ऐसा क्यों कहा, लेकिन कल जब मैंने यह नहीं कहा तो यही मीडिया कह रहा है कि आपने ऐसा क्यों नहीं कहा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi