लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर विपक्ष के एकजुट होने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसको लेकर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमान संभाल ली है. चेन्नई में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मूर्ति का चेन्नई में शिलान्यास हुआ. इस मौके पर विपक्ष के दिग्गज नेता एक बार फिर जुटे. सोनिया गांधी ने करुणानिधि की प्रतिमा अनावरण किया. वहीं पीएम उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी के नाम का प्रस्ताव दिया गया है.
इस मौके पर सोनिया गांधी ने कहा 'यह मेरी इच्छा है कि एक दूसरे के लिए हमारी पार्टियों का आपसी समर्थन मजबूत रहे जैसे करुणानिधि जी हमें मार्गदर्शन करते थे. हम अपने संवैधानिक मूल्यों और भारत के विचार को नष्ट करने वाली राजनीतिक ताकतों से लड़ाई लड़ेंगे.'
Sonia Gandhi in Chennai: It's my desire that mutual support of our parties to each other remain strong as when Karunanidhi ji was guiding us,as we wage together a battle with political forces that are determined to destroy our constitutional values&the idea of India as we know it pic.twitter.com/js5Vi5gaIE
— ANI (@ANI) December 16, 2018
साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी चेन्नई में मौजूद थे. जहां उन्होंने कहा, 'करुणानिधि जी ने इस देश के संस्थानों का बचाव किया. आज हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो तमिलनाडु और हमारे देश की आवाज, संस्कृति और संस्थानों पर हमला कर रही है. करुणानिधि जी की याद में भारत में सभी आवाजें एक साथ मिलकर अगले चुनाव में बीजेपी को मात देगी.' राहुल गांधी ने कहा 'हम भारत को तोड़ने की इजाजत नहीं देंगे और न ही हमारे संस्थान सुप्रीम कोर्ट, आरबीआई और ईसी की. हम एक साथ खड़े होने जा रहे हैं.'
Rahul Gandhi in Chennai: While Karunanidhi Ji defended institutions of this country,today we've a govt that is attacking voice,culture,institutions of Tamil Nadu&our country. In memory of Karunanidhi Ji, all voices in India are going to get together & defeat BJP in next election pic.twitter.com/EKzUNuhpFR
— ANI (@ANI) December 16, 2018
'पीएम मोदी एक राजा की तरह बर्ताव करते हैं'
दूसरी तरफ डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा 'पीएम मोदी के पांच साल के शासन में, देश 15 साल पीछे चला गया है. अगर हम उन्हें दूसरा मौका देंगे तो बेशक देश 50 साल पीछे होगा. पीएम मोदी एक राजा की तरह बर्ताव करते हैं, इसलिए हम लोग देश और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक साथ आ गए हैं.' डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा 'तमिलनाडु की मिट्टी से, मैं प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी का नाम प्रस्तावित करता हूं. उन्हें फासीवादी मोदी सरकार को हराने की क्षमता मिली है.'
DMK President MK Stalin: From the soil of Tamil Nadu, I propose the name of Rahul Gandhi for the prime ministerial candidate pic.twitter.com/ff3NoDnzQt
— ANI (@ANI) December 16, 2018
वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी 2019 के रण में उतर चुके हैं. बीजेपी पर हमला बोलते हुए नायडू ने कहा 'लोगों ने बीजेपी को चुना, लेकिन अब सभी संस्थानों को नष्ट कर दिया गया. संघवाद नष्ट हो गया है. वे सीबीआई का दुरुपयोग कर रहे हैं. यह भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए एक प्रमुख संस्था है, लेकिन अब यह ही भ्रष्टाचार में लिप्त दिखाई देती है. उन्होंने सीबीआई निदेशक को हटा दिया. आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया है.'
Andhra Pradesh CM: People elected BJP govt, all institutions were destroyed. Federalism is destroyed. They are misusing CBI. It's a premier institution for corruption control, now it's meddled in corruption itself. They removed CBI Director. RBI Governor has resigned. pic.twitter.com/b9pJib3Nak
— ANI (@ANI) December 16, 2018
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि ईडी, आईटी विभाग का इस्तेमाल राजनेताओं के खिलाफ किया जा रहा है. आपने सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले को देखा. एससी में भी इस सरकार ने गलत हलफनामा दायर किया है. गोवा, नागालैंड, तमिलनाडु, कर्नाटक और अन्य राज्यों में गर्वनर शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें:
2019 के लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती कांग्रेस और आप: सूत्र
जितना स्याह है कांग्रेस का इतिहास, उतना ही कलंकित है इनका वर्तमान: पीएम मोदी
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.