जनता दल (सेक्युलर) (जेडीएस) के प्रमुख एच डी देवगौड़ा ने बीमार चल रहे वरिष्ठ डीएमके नेता एम करुणानिधि से अस्पताल में मुलाकात की और वर्ष 1996 में उन्हें प्रधानमंत्री बनाने में वयोवृद्ध नेता के सहयोग को याद किया.
शुक्रवार को चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती डीएमके प्रमुख करुणानिधि से भेंट के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘उनकी (करुणानिधि) वर्ष 1996 में मुझे प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका रही, जिसे में नहीं भूल सकता हूं.’
उन्होंने करुणानिधि की प्रशंसा करते हुए कहा कि पांच बार मुख्यमंत्री के तौर पर उन्होंने राज्य के लोगों की सेवा की. उन्होंने कहा कि डीएमके प्रमुख ने केंद्र में स्थिर सरकार देने में भी बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, ‘(केन्द्र में) सभी गठबंधन सरकारें उनके (करुणानिधि के) समर्थन से ही टिकी रहीं.’
उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह और खुद देवगौड़ा के नेतृत्व वाली (केंद्र की) गठबंधन सरकारों का हवाला दिया जिसे डीएमके ने अपना समर्थन दिया था.
डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत 26 जुलाई को बिगड़ गई थी. इसके बाद उनका इलाज घर पर ही एक डॉक्टरों की टीम कर रही थी. बाद में स्वास्थ्य में गिरावट आने के बाद उन्हें चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.