live
S M L

संसद से सड़क तक मार्च, ट्विटर पर 'डिमोदीटाइजेशन'

संसद से सड़क तक विपक्ष के विरोध के साथ सोशल मीडिया पर भी उबाल है

Updated On: Nov 24, 2016 01:01 PM IST

Krishna Kant

0
संसद से सड़क तक मार्च, ट्विटर पर 'डिमोदीटाइजेशन'

नोटबंदी के बाद संसद से सड़क तक विपक्ष के विरोध के साथ सोशल मीडिया पर भी उबाल है. सोशल साइट ट्वीटर पर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी और समर्थक भिड़ गए और हैश टैग डिमोदिटाइजेशन मार्च #DeModitisation_March ट्रेंड होने लगा.

नोटबंदी के विरोध में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के साथ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया. इसमें शरद यादव समेत कुछ विपक्षी नेता भी पहुंचे. इस मौके पर ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो वह नोटबंदी के मसले पर चुनाव करा ले. नोटबंदी के खिलाफ 13 पार्टियों के 200 से ज्यादा सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया. मंगलवार को ही विपक्षी दलों ने करके संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन व धरने की रणनीति बनाई थी.

दूसरी तरफ शाम को मोदी समर्थक और विरोधी ट्वीटर पर भिड़ गए. कुछ नोटबंदी के चलते जनता की परेशानियों का जिक्र करते हुए सरकार की आलोचना कर रहे.1

#DeModitisation_March के साथ काम्या ने लिखा, '60 साल संघ को देश की सियासत से दूर रखने का बदला मोदी सरकार जनता से ले रही है.'

हिमांशु पंत ने लिखा, 'कांग्रेस गरीबों के लिए डिमोदिटाइजेशन मार्च कर रही है. वही गरीब जो 60 साल के कांग्रेस राज में गरीब ही रहे. अद्भुत!'

शरीक ने लिखा, 'मुझे नहीं मालूम, खुद प्रधानमंत्री अपने फैसले से कितने प्रतिशत खुश हैं. 100 प्रतिशत खुश हैं या 87 प्रतिशत खुश हैं.'

अंकुश अग्रवाल ने लिखा, 'मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि इस तरह के प्रदर्शन से भारत के आम आदमी को परेशानी कैसे नहीं होगी?'

अवधेश कुमार मौर्य ने ट्वीट किया, 'असली काले धन वाले लोगो को मोदी ने बचाया और देश की गरीब जनता को लाइन में लगाया.'t2

रवीश कुमार नाम के एक फर्जी अकाउंट ने ‏@zeroTRPreporter ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'जिसके पास खुद के 2500 करोड़ के चंदे का हिसाब नहीं..उसको शादी में खर्च हुए 2.5 लाख का पूरा हिसाब चाहिए.'

अबदुल कादिर ने लिखा, 'नोटबंदी के इस फैसले से आखिर क्यों संसद में आने से डर रहें है मोदी जी.'

इसी हैश टैग से सुषमा स्वराज का एक पुराना वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वे कह रही हैं कि 'हमने संसद की कार्यवाही बाधित की थी, आज सत्र की समाप्ति पर हमने संकल्प लिया है कि अब चलें संसद से सड़क की ओर'.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi