डूसू चुनाव की तीन सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं. दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP जीत गई है. प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट पद पर NSUI प्रत्याशी जीत गए हैं. जबकि सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर ABVP ने जीत हासिल की है. दोनों विजयी छात्रों को सोनिया गांधी ने मिलने के लिए बुलाया है.
जॉइंट सेक्रेटरी पद पर ABVP की जीत के खिलाफ NSUI कोर्ट जाएगी. कांग्रेस सचिव गिरीश चोदांकर ने कहा 'कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI ने चार में से तीन सीट जीती हैं. जिसमें प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जॉइंट सेक्रेटरी की सीट शामिल है. लेकिन बाद में ABVP ने इसे धोखे से अपनी जीत में तब्दील कर लिया. हम तीन सीट जीत चुके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के हस्तक्षेप के चलते नतीजों से छोड़छाड़ की गई है.Delhi: Congress President Sonia Gandhi met NSUI winning candidates & members at 10 Janpath #DUSUelection2017 pic.twitter.com/VVJoodaJHc
— ANI (@ANI) September 13, 2017
राहुल गांधी ने NSUI की जीत पर डीयू के छात्रों को विश्वास करने पर शुक्रिया कहा है.
Congratulations NSUI on a stellar performance & Pres win in #DUSU! Thank DU students for reposing faith in Congress ideology: Rahul Gandhi
— ANI (@ANI) September 13, 2017
प्रेसिडेंट के लिए NSUI ने रॉकी तुसीद के अपना उम्मीदवार बनाया था. मतदान के लिए करीब 126 EVM मशीन का इस्तेमाल हुआ था. 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब तीन सीटें NSUI के झोली में आई है.
#DUSUelection2017: NSUI wins President and Vice President posts, ABVP wins Secretary and Joint Secretary posts
— ANI (@ANI) September 13, 2017
#NSUI President Candidate Rocky Tuseed rocks #DUSU... Rocky is now New #DUSU #DUSUElection2017 .@nsui pic.twitter.com/Mw9NpG1Qsz
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 13, 2017
NSUI ने डीयू के बजट की जानकारी के लिए एक आरटीआई दाखिल की थी. डूसू अथॉरिटी ने आरटीआई के जवाब में बताया था कि 26,20,000 में से 21,78,000 रुपए खर्च सिर्फ चाय, फोटोस्टेट, रिपेयर और अन्य चीजों पर किया गया था.
डूसू के लिए मंगलवार को छात्रों ने मतदान किया था. जानकारी के मुताबिक दिल्ली यूनिवर्सिटी में करीब 43 प्रतिशत मतदान हुआ था. पिछले साल हुए चुनावों में 36 प्रतिशत मतदान हुआ था. कैंपस से दूर कॉलेज में मतदान कम हुआ है. 51 कॉलेज के छात्रों द्वारा मतदान से डूसू पैनल का चुनाव होगा.
दिल्ली हाईकोर्ट ने NSUI के उम्मीदवार रॉकी तुसीद को चुनाव लड़ने की इजाजत देते हुए विश्वविद्यालय से कहा था कि अभी अध्यक्ष पद का चुनाव परिणाम घोषित न करे. हालांकि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने डूसू अध्यक्ष पद के परिणाम घोषित करने की अनुमति दे दी. डूसू अध्यक्ष पद के लिए मुख्य प्रत्याशियों में ABVP के रजत चौधरी, NSUI के रॉकी तुसीद, आईसा से पारूल चाउहा, निर्दलीय राजा चौधरी एवं अल्का हैं. पिछले साल ABVP ने तीन पद जबकि NSUI ने संयुक्त सचिव का पद जीता था. इसी जीत के साथ NSUI ने डूसू में तीन साल के बाद वापसी की थी.
2014 में 18 साल बाद ABVP ने चारों सीटें जीत ली थीं. इससे पहले 1996 में ABVP ने ऐसी ही हासिल की थी. करीब दो दशक बाद ABVP ने जीत हासिल कर NSUI के शासन का अंत किया था. इसके बाद 2015 में भी ABVP ने चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. इस बार भी ABVP की नजर डूसू की चारों सीटों पर है.
इन चुनावों में सबसे ज्यादा अहम मुद्दा पूर्वोत्तर के छात्रों का रहा. करीब 25,000 पूर्वोत्तर के छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. जबकि इसमें से सिर्फ 5,000 छात्र ही वोट करते हैं. यह आंकड़े पूर्वोत्तर छात्रों के संगठन ने दिए हैं. इस संगठन का नाम नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट सोसाइटी (NESSDU) है.
सभी सीटों पर पडे़ वोटों की संख्या
प्रेसिडेंट- एनएसयूआई- 16299, एबीवीपी 14709, आईसा 4895
वाइस प्रेसिडेंट- एनएसयूआई 16431, एबीवीपी 16256, आईसा -7765
सेक्रेटरी- एनएसयूआई 14352, एबीवीपी-17156 आईसा-8036
जॉइंट सेक्रेटरी- एबीवीपी- 16691, एनएसयूआई- 16256, आईसा-8659
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.