live
S M L

सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: मनोज तिवारी को फटकार, अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को

मनोज तिवारी का गोकुलपुर गांव में एक दुकान की सीलिंग का ताला तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद उनपर केस हुआ था

Updated On: Sep 25, 2018 04:42 PM IST

FP Staff

0
सीलिंग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: मनोज तिवारी को फटकार, अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को

Supreme Court on Sealing Case: बीजेपी चीफ मनोज तिवारी के सीलिंग तोड़ने के मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को फटकार लगाई है. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी की बातचीत का रिकॉर्ड भी सुना. इस मामले में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी. सुप्रीम कोर्ट ने मनोज तिवारी को लिखित तौर पर हलफनामा जारी करने को कहा है.

जस्टिस मदन बी लोकुर, एस अब्दुल नजीर और दीपक गुप्ता की बेंच ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को 25 सितंबरको कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए पेश होने का निर्देश दिया है. पीठ ने कहा कि यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' है कि चुने गए प्रतिनिधि कोर्ट के फैसले की अवमानना करते हैं.

सीलिंग तोड़ने के बाद मनोज तिवारी की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. कोर्ट के नोटिस से पहले उनके खिलाफ एफआईआर भी हो चुका है. दिल्ली पुलिस ने मनोज तिवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, डीएमसी एक्‍ट 461 और 465 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला?

दरअसल रविवार को मनोज तिवारी का गोकुलपुर गांव में एक दुकान की सीलिंग का ताला तोड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद एमसीडी ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमेटी ने भी इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी.

मनोज तिवारी ने अपनी इस हरकत पर कहा था कि ‘अगर उस इलाके में एक हजार घर हैं तो एक घर सील्ड क्यों रहेगा. मैं 'पिक एंड चूज' सिस्टम के खिलाफ हूं. इसलिए मैंने सीलिंग का ताला तोड़ दिया.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi