live
S M L
  • होम
  • वीडियो
  • DelhiPowerTussle: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित से बातचीत

DelhiPowerTussle: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित से बातचीत

Published On: Jul 04, 2018 05:33 PM IST
Updated On: Jul 04, 2018 05:33 PM IST
  • शीला ने कहा कि जब बतौर सीएम उन्होंने अपनी पारी शुरू की थी, तब केंद्र में एनडीए की सरकार हुआ करती थी. लेकिन मुझे कभी LG से दिक्कत नहीं हुई. हम आपसी बातचीत से मामले सुलझाया करते थे. पूर्व सीएम ने कहा कि फैसले के बाद अब राज्य और केंद्र सरकार के काम में किस तरह का बदलाव आएगा, ये देखना होगा. केजरीवाल के पास अब मौका है काम करने का, वो अब काम न होने के बहाने नहीं बना सकते हैं.

ट्रेंडिंग

और भी
Firstpost Hindi