शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड और विमान कंपनियों के बीच खींचतान में नया मोड़ आ गया है. एयर इंडिया और इसके स्टाफ मेंबर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने गायकवाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह शिकायत आईपीसी की धारा 308 और 355 के तहत दर्ज की गई है.
इससे पहले शुक्रवार को एयर इंडिया ने दिल्ली से पुणे वापसी का रवींद्र गायकवाड का टिकट कैंसिल कर दिया था. एयर इंडिया के बाद इंडिगो ने भी गायकवाड का टिकट रद्द कर दिया था.
सांसद ने शुक्रवार शाम 5 बजे की फ्लाइट इंडिगो में बुक की थी.
#FLASH: IndiGo cancels Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad's ticket for Delhi-Pune flight which he had booked for today.(file picture) pic.twitter.com/e4lEld9ltt
— ANI (@ANI_news) March 24, 2017
गायकवाड ने कहा नहीं मांगूंगा माफी
इस बीच शिवसेना सांसद ने कहा कि वे एयर इंडिया से माफी नहीं मांगेंगे. गायकवाड का कहना है कि कर्मचारी ने उनसे अभद्रता की है इसलिए एयर इंडिया का कर्मचारी उनसे माफी मांगे.
इसके पहले खबर आई थी कि शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ को विमान कंपनियों की संस्था ने उनके हवाई उड़ान को बैन कर दिया है. अगर ऐसा होता तो शिवसेना सांसद को किसी भी विमान कंपनी की हवाई जहाज से यात्रा करने में मुश्किल आती.
हवाई जहाज कंपनियों की संस्था फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने रवींद्र गायकवाड़ को बैन किया है. एफआईए ने कहा है कि उन्हें किसी भी तरह का बैन लगाने का अधिकार ही नहीं है.
लेकिन इंडिगो द्वारा गायकवाड का टिकट कैंसिल करने बाद यह लग रहा है कि विमान कंपनियों ने अपने-अपने स्तर पर शिवसेना के इस सांसद के बहिष्कार की रणनीति अपनाई है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.