live
S M L

शशिकला के भतीजे दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस

नोटिस बुधवार की सुबर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी किया है.

Updated On: Apr 19, 2017 10:49 AM IST

FP Staff

0
शशिकला के भतीजे दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस

एआईएडीएमके से बाहर निकाले गए नेता टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है. नोटिस बुधवार की सुबह दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी किया है. दिल्ली पुलिस को डर है कि कहीं दीनाकरण देश छोड़कर न चले जाएं. दिनाकरण के खिलाफ जारी किए गए लुकआउट नोटिस की बात की पुष्टि डीसीपी (क्राइम ब्रांच) मधुर वर्मा ने की है.

ये भी पढ़ें: एआईएडीएमके से शशिकला और दिनाकरण की होगी छुट्टी

आपको बता दें कि दिनाकरण के खिलाफ दिल्ली पुलिस (क्राइम ब्रांच) ने रिश्वत का केस दर्ज किया था. उन पर आरके नगर उपचुनाव से पहले एआईएडीएमके पार्टी का चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए रिश्वत देने का आरोप है. कहा जा रहा है कि दिनाकरण ने इस केस में दोनों पार्टी की ओर से मध्यस्थता करने वाले सुकेश चंदेर को 60 करोड़ रुपये देने की पेशकश की थी.

इससे पहले सोमवार रात एक आपातकालीन बैठक भी हुई थी. जिसमें एआईएडीएमके की चीफ जयललिता की मौत के बाद शशिकला और ओ पन्नीरसेल्वम के बीच मतभेद के बाद पार्टी को एक करने के लिए एमएलए और सांसद लगातार कोशिशें कर रहे थे.

दोनों पार्टियों को एक करने के लिए शशिकला और दिनाकरण को पार्टी से बाहर कर दिया गया है. पार्टी के 20 मंत्रियों ने यह फैसला किया था. खबरें आ रही थी कि पन्नीरसेल्वम इस बात पर अड़ गए हैं कि शशिकला और दिनाकरण को पार्टी से बाहर निकालने के बाद ही वह विलय पर राजी होंगे.

ये भी पढ़ें: आरके नगर उपचुनाव: जेल में बंद शशिकला गायब हो रही हैं तमिलनाडु की राजनीति से..

अन्नाद्रमुक के दोनों धड़ों के बीच सुलह कराने की लगातार कोशिशों के बीच मंगलवार सुबह बात बिगड़ती नजर आई. बागी नेता ओ पनीरसेल्वम ने यह शर्त लगाई कि पहले पार्टी महासचिव वी के शशिकला और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरण को पार्टी से बाहर निकाला जाए तभी विलय की बात होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi