live
S M L

केजरीवाल ने कहा, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बनकर दुर्योधन को बचा रहा

केजरीवाल ने कहा, धौलपुर में 200 में से 18 ईवीएम में गड़बड़ी हुई है

Updated On: Apr 10, 2017 01:49 PM IST

FP Staff

0
केजरीवाल ने कहा, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बनकर दुर्योधन को बचा रहा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है, जो अपने बेटे दुर्योधन को किसी भी कीमत पर सत्ता में लाना चाहता है.

केजरीवाल ने एक बार फिर ईवीएम में गड़बड़ी का बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि रविवार को देशभर में कई जगह उपचुनाव हुए. धौलपुर में 200 में से 18 ईवीएम में गड़बड़ी हुई है. कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को ही वोट जा रहा था.

केजरीवाल का फिर से आरोप 

शक हो रहा है कि यह सब कहीं चुनाव आयोग के इशारे पर तो नहीं हो रहा. इन मशीनों में गड़बड़ी का मतलब 10 फीसदी वोटिंग की गड़बड़ हुई है.

उन्होंने कहा, 'मैं भी इंजीनियर हूं. आईआईटी से पढ़ा हूं. यह मशीन की गड़बड़ी नहीं छेड़छाड़ है. यह बहुत शातिर तरीके से किया जा रहा है.'

उन्होंने कहा, एमसीडी चुनाव में भी राजस्थान से मशीनें मंगवाई जा रही हैं, जबकि दिल्ली में 15 हजार मशीनें उपलब्ध हैं. 2006 से 2013 तक की मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, बहाने बनाकर 2006 से पहले की मशीन का इस्तेमाल हो रहा है.

ईवीएम में गड़बड़ी के लिए बीजेपी जिम्मेदार?

अरविंद केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, इससे तो अच्छा है कि बीजेपी की जीत घोषित कर दो. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा क्यों है कि खराब मशीनें केवल बीजेपी के ही पक्ष में वोट दिखाती हैं. वह खराब नहीं है. इनका सॉफ्टवेयर बदल दिया गया है.

चुनाव आयोग को उन्होंने चुनौती पेश करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ऐसी खराब की गई मशीन को उन्हें सौंपे और वह साबित करेंगे कि छेड़छाड़ की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi