live
S M L

एमसीडी चुनाव: मनोज तिवारी ने सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत

मनोज तिवारी ने कहा है कि वो जीत का जश्न नहीं मनाएंगे

Updated On: Apr 26, 2017 01:39 PM IST

FP Staff

0
एमसीडी चुनाव: मनोज तिवारी ने सुकमा शहीदों को समर्पित की जीत

एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिल्ली वालों का शुक्रिया किया और सुकमा हमले में शहीद जवानों को जीत समर्पित करने की बात कही.

मनोज तिवारी ने कहा, 'हम दिल्ली की जनता का शुक्रिया करते हैं लेकिन हम इस जीत का जश्न नहीं मनाएंगे. हम यह जीत सुकमा माओवादी हमले में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित करते हैं.'

वहीं इस जीत पर अमित शाह ने एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि वे इस अभूतपूर्व नतीजे से अभिभूत हैं. उन्होंने दिल्ली की जनता का धन्यवाद किया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं और सबका साथ-सबका विकास की नीति का समर्थन किया है.

उधर चुनावों में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने इस्तीफे की पेशकश की है.

अजय माकन ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि वो अगले एक साल तक पार्टी में कोई भी पद नहीं लेंगे और एक साधारण कार्यकर्ता की तरह पार्टी के लिए काम करते रहेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi