live
S M L

दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

2015 विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद करीब चार साल पहले अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था

Updated On: Jan 10, 2019 07:12 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली: कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष बनाया

कांग्रेस ने शीला दीक्षित को एकबार फिर प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया है. उन्हें बधाई देते हुए अजय माकन ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी+केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.'

2015 विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद करीब चार साल पहले अजय माकन को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. हालांकि चार साल में अजय माकन को लेकर अंदरूनी मतभेद शुरू हो गया था. साथ ही माकन की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी शुरू हो गई थी और फिर चार जनवरी को अजय माकन ने पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. उसके बाद कांग्रेस के नए अध्यक्ष की तलाश शुरू हो गई. हालांकि एक कारण ये भी बताया गया कि कांग्रेस और आप में गठबंधन की बात हो रही है और अजय माकन इसके विरोध में थे.

राहुल गांधी ने कुलदीप सिंह राठौर को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कमिटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi