दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब हो गई है. सत्येंद्र जैन को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह 11 जून से राजनिवास में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं. जैन के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी राजनिवास में धरने पर बैठे हुए हैं.
#Delhi Health Minister Satyendra Kumar Jain has been admitted to Lok Nayak Jai Prakash Narayan Hospital. He was on a sit-in strike at Raj Niwas, the official residence of Lieutenant Governor Anil Baijal, since June 11. pic.twitter.com/rOy5FH34bA
— ANI (@ANI) June 17, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने की जानकारी दी है. केजरीवाल अभी भी राजनिवास में धरने पर बैठे हुए हैं. उनके साथ उपमुख्यमंत्री भी राजनिवास में मौजूद हैं.
Satyender Jain shifted to hospital due to his deteriorating health
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2018
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली के उपराज्यपाल पर भी निशाना साधा है. उन्होंने लिखा 'सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने की वजह से उनको अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठे मोदी जी और एलजी को कई संवेदना नहीं है.'
सतेन्द्र जैन जी की तबियत ख़राब होने की वजह से उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठे मोदी जी और LG को कोई संवेदना नही
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 17, 2018
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इससे पहले फ़र्स्टपोस्ट से बातचीत में कहा था कि मेरी रिपोर्ट किसी भी डॉक्टर से चेक करवा सकते हैं. केटोन बढ़ रहा है और ब्लड शुगर लगातार कम हो रही है. 4 दिनों में 3.7 किलो वजन घट गया है.
क्या है मामला
गौरतलब है, दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के खिलाफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन राजनिवास में धरने पर बैठे हुए थे. इसमें सत्येंद्र जैन ने भूख हड़ताल की घोषणा की थी. इसी मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने रविवार को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च किया था. यह मार्च पीएमओ तक था, लेकिन दिल्ली पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के कारण इसे संसद मार्ग थाने पर ही खत्म कर दिया था. इसमें पार्टी के कई बड़े नेताओं समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए थे.
इस कड़ी में आईएएस अधिकारियों ने भी अपनी सफाई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के सभी आरोपों को खारिज कर दिया था और अपनी असुरक्षा का मुद्दा उठाया था. जिसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि आईएएस अधिकारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है. वह लोग काम पर लौटें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.