live
S M L

दिल्ली के सरकारी स्कूल मुफ्त शिक्षा देंगे: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया 'सभी सरकारी स्कूलों में 12वीं तक शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए. वहीं कक्षा 8वीं तक कोई फीस नहीं लगती है जबकि 9वीं से मामूली फीस ली जाती है.'

Updated On: Aug 02, 2018 07:12 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली के सरकारी स्कूल मुफ्त शिक्षा देंगे: मनीष सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने बुधवार को सभी सरकारी स्कूल में 12वीं तक मुफ्त शिक्षा देने की बात कही. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया 'सभी सरकारी स्कूलों में 12वीं तक शिक्षा मुफ्त होनी चाहिए. वहीं कक्षा 8वीं तक कोई फीस नहीं लगती है जबकि 9वीं से मामूली फीस ली जाती है. आज यह फैसला लिया गया है कि इस फीस को भी हटा दिया जाए.'

वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा 'तीन अन्य स्कूल भी बनाए जा रहे हैं. यह सितंबर 2018 तक पूरे हो जाएंगे. 4 अन्य स्कूल भी अक्टूबर 2018 के मध्य से बनने शुरू हो जाएंगे और 12,700 क्लासरूम भी बनने लगेंगे.' सिसोदिया ने यह बात दिल्ली के शिक्षा विभाग में हुई मीटिंग में कही.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi