live
S M L

एयरपोर्ट लाइन पर आपका फोन ही टिकट होगा!

QR Code के जरिए अब एयरपोर्ट लाइन पर सफर कर सकेंगे यात्री. रविवार से शुरु होगी ये सुविधा

Updated On: Sep 15, 2018 05:47 PM IST

FP Staff

0
एयरपोर्ट लाइन पर आपका फोन ही टिकट होगा!

रविवार से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) क्यूआर पर आधारित टिकट सुविधा शुरु करने जा रहा है. ये सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर उपलब्ध होगी. इस फैसिलिटी के साथ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का इस्तेमाल करने वाले लोग अब स्मार्ट कार्ड या फिर टोकन की जगह अपने स्मार्ट फोन को ही टिकट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक 'Ridlr App' के जरिए यात्री बिना स्टेशन पहुंचे ही टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने फोन पर ये एप डाउनलोड करना होगा और वहां खुद को रजिस्टर करना होगा. ये एप एंड्रायड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. क्यूआर टिकट को अपने चढ़ने के स्टेशन से गंतव्य स्टेशन तक को सेलेक्ट करना होगा. साथ ही यात्रियों की संख्या बतानी होगी. पेमेंट के बाद एप कोड डिसप्ले करेगा जिसे टिकट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi