दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने सोमवार को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल से मुलाकात कर सीसीटीवी लगाने के कथित ‘घोटाले’ की सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि ‘दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने महिला सुरक्षा के नाम पर सीसीटीवी प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार किया है.’
माकन ने कहा, ‘आज (सोमवार) हमने राज्यपाल से आग्रह किया है कि 571 करोड़ रुपए के सीसीटीवी घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए. हमने उनके सामने सारे कागजात रखे.’
उन्होंने दावा किया, ‘सीसीटीवी प्रोजेक्ट की लागत 130 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 571 करोड़ रुपए कर दिया गया और इसमें मुख्यमंत्री और इससे जुड़े मंत्री ने कहीं से मंजूरी भी नहीं ली. इसके लिए दो-दो बार कॉन्ट्रेक्ट निकाला गया और अपनी एक चहेती चीनी कंपनी को ठेका दे दिया गया.’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘महिला सुरक्षा तो बहाना था, असली मकसद पैसा खाना था.’ माकन ने कहा कि हम इस मामले को लेकर सीवीसी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भी जाएंगे.
माकन पिछले कुछ हफ्तों से कई बार इस मुद्दे को उठा चुके हैं, हालांकि केजरीवाल सरकार और आम आदमी पार्टी ने उनके आरोपों को खारिज किया है. उपराज्यपाल से मुलाकात करने वाले कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में माकन के अलावा दिल्ली के पूर्व मंत्री अशोक वालिया, अरविंदर सिंह लवली, हारुन यूसुफ, राजकुमार चौहान और दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चतर सिंह शामिल थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.