इनकम टैक्स विभाग ने आम आदमी पार्टी (आप) को चंदा देने वालों की सूची में गड़बड़ी करने के आरोप में नोटिस भेजा है.
इनकम टैक्स के मुताबिक चंदा देने वालों की जो लिस्ट विभाग को दी गई और आप की वेबसाइट पर जो सूची है, दोनों अलग-अलग हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने आप से पूछा कि, क्यों न आय कर अधिनियम के तहत पार्टी को मिलने वाली टैक्स छूट रद्द कर दी जाए?’.
इनकम टैक्स विभाग के कई बार नोटिस देने के बाद भी जब आप से इस पर जवाब नहीं आया. तब इनकम टैक्स विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया.
आम आदमी पार्टी पर चंदे का ब्योरा नहीं देने का आरोप है. वर्तमान नियमों के मुताबिक किसी भी राजनीतिक दल को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे का ब्योरा चुनाव आयोग को सौंपना होता है. लेकिन आप ने ऐसा नहीं किया है. साथ ही पार्टी ने अपनी वेबसाइट से दान देने वाले सभी लोगों के नाम भी हटा लिए.
डोनर्स को किया जा रहा टारगेट
इनकम टैक्स के नोटिस पर आप ने बीजेपी पर केवल उसके डोनर्स को टारगेट करने का आरोप लगाया. आप के प्रवक्ता राघव चड्डा ने कहा कि शुरू में इनकम टैक्स विभाग को सौंपी गई सूची में कुछ गलतियां थीं. जिसे नोटिस मिलने के बाद सुधार लिया गया.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल से इन सभी बातों को साफ करने की मांग की है.
आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट से इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और बीजेपी को 70 से 80 फीसदी मिलने वाले कैश डोनेशन के मुकाबले आप को 8 फीसदी से भी कम चंदा मिलता है.
V gud idea. I fully agree. AAP receives less than 8% of its donations in cash against 70-80% cash donations by Cong-BJP https://t.co/q2cxCTkSZ3
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 26, 2016
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.