live
S M L

दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग लेकर 1 मार्च से आमरण अनशन पर बैठेंगे केजरीवाल

उनका कहना है कि वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे

Updated On: Feb 23, 2019 05:20 PM IST

FP Staff

0
दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग लेकर 1 मार्च से आमरण अनशन पर बैठेंगे केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 1 मार्च से आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं. उनका कहना है कि वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठेंगे. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले कई दिनों से दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली को अब पूर्ण राज्य का दर्जा हासिल करने के लिए एक आंदोलन चलाना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि 1 मार्च से वह एक आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसमें वह अनिश्चितकाल तक अनशन पर बैठेंगे.

मुख्मयमंत्री केजरीवाल ने विधानसभा से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पूरे देश में लागू है लेकिन दिल्ली में नहीं.  उन्होंने कहा, 'जनता वोट देती है और सरकार चुनती है, लेकिन सरकार के पास कोई ताकत नहीं है. इसलिए 1 मार्च से हम एक आंदोलन शुरू कर रहे हैं. मैं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठूंगा.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi