बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. केजरीवाल दिल्ली सरकार के अधिकार संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में गृह मंत्री के पास गए थे. इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली सरकार के अधिकार संबंधी फैसले के सिलसिले में उनसे मुलाकात हुई है. मैंने उनसे कहा है कि एलजी और केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे हैं.'
केजरीवाल ने कहा 'फैसले के मुताबिक सेवा- प्रशासनिक अधिकारियों का प्रबंधन दिल्ली सरकार के अधीन है. लेकिन केंद्र और एलजी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं.'
Delhi CM meets HM Rajnath Singh,says,"Met him over SC's order on powers of Delhi govt.Told him LG & Centre is interpreting order in their own way.Order mentions 'Services' -management of administrative officers lies with Delhi govt but LG&Centre are refusing to abide by the order pic.twitter.com/UA36X71RYS
— ANI (@ANI) July 11, 2018
केजरीवाल ने सिंह से शीर्ष अदालत के फैसले को लागू करने का अनुरोध करते हुए पिछले सप्ताह उनसे मिलने का समय मांगा था. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में शासन के मोटे तौर पर मापदंड तय किए थे. उसने उपराज्यपाल का क्षेत्राधिकार जमीन, पुलिस और कानून व्यवस्था तक सीमित कर दिया था.
अदालत के फैसले का पालन नहीं कर रही केंद्र सरकार
दिल्ली सरकार का दावा है कि इस फैसले के हिसाब से दिल्ली सरकार के अधिकारियों के तबादले और तैनाती समेत सेवा क्षेत्र के मामलों पर उसका नियंत्रण है. पिछले सप्ताह अदालत के फेसले के कुछ ही घंटे बाद दिल्ली सरकार ने नौकरशाहों के तबादले और तैनाती की नई व्यवस्था शुरु की थी. जिसमें मुख्यमंत्री को मंजूरी प्रदान करने का अधिकार दिया गया था.
लेकिन सेवा विभाग ने यह कहते हुए उसे मानने से इनकार कर दिया कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 की वह अधिसूचना खारिज नहीं की है जो गृहमंत्री को तबादले और तैनाती का अधिकार देती है. इस पर केजरीवाल ने कहा था कि यह बड़ा खतरनाक है कि केंद्र सरकार राज्यपाल को शीर्ष अदालत के आदेश का पालन नहीं करने की सलाह दे रही है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.